हाथरस : बागला जिला अस्पताल में गुरुवार को एसपी निपुण अग्रवाल को सख्त तेवर देखने को मिले. दलअसल अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की शिकायत पर संबंधित चौकी इचार्ज को खूब फटकार लगाई. साथ ही आधे घंटे में बाइक ढूंढकर न लाने पर निलंबित करने की कड़ी चेतावनी दी.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल कांवड़ियों का हाल चाल लेने गुरुवार को डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल जिला अस्पताल बागला पहुंचे थे. कांवड़ियों की हाल खबर लेने के बाद दोनों अधिकारी अस्पताल से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान कई मरीज और तीमारदार उन्हें घेर कर अपनी समस्याएं बताने लगे. इसी बीच एक युवक बाइक चोरी होने की जानकारी एसपी को दी. अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की बात सुनकर एसपी निपुण अग्रवाल को पारा हाई हो गया और उन्होंने चौकी इचार्ज को फटकार लगा दी. एसपी ने उपनिरीक्षक से कहा कि आधा घंटे में बाइक ढूंढ कर लाकर दीजिए वरना सस्पेंड कर दूंगा.
वहीं मौके पर मौजूद डीएम आशीष कुमार ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की खराबी का जिक्र किया. कहा कि सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से चोरी की वारदातें हो रही हैं. इसमें अस्पताल के किसी कर्मचारी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने जल्द सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के दिशा निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए हैं. बताया गया है कि बागला जिला अस्पताल परिसर से अक्सर बाइक व मरीजों का सामान चोरी होने की घटनाएं होती हैं. इसके बावजूद यहां सुरक्षा के प्रति कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हाथरस: बागला जिला अस्पताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन
यह भी पढ़ें : दूध पीने के बाद एक बच्चे की मौत, चार की हालत नाजुक