नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिले के अंतर्गत पटेल नगर इलाके में एक यूपीएससी स्टूडेंट की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. स्टूडेंट को कंपाउंड के एंट्री गेट पर जमा पानी में करंट लगा है. गेट के साथ ही एक बिजली का खंभा लगा है जिस पर बिजली और अन्य के तारों का जाल बुना देखा जा सकता है. इस दर्दनाक हादसे पर दिल्ली से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर दु:ख जताया है.
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा- 'दिल्ली के पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई. ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है. आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है. उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब देंगे. सड़क पर चलने से मौत हो गई, सॉरी? इस घटना में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए एवं सभी जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीएसईएस कर्मचारी की मौत पर बवाल, बिजली ठीक करने के दौरान लगा था करंट
बताया जाता है कि इस मामले पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. पटेल नगर थाना एसएचओ से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने यह मामला शायद रणजीत नगर थानांतर्गत होने की बात कही. इस पर रणजीत नगर थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले पर की गई कार्रवाई के बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है. सेंट्रल जिला पुलिस उपयुक्त एम. हर्ष वर्धन से भी संपर्क किया गया उनके कार्यालय की तरफ से अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. कार्यालय का कहना है कि मामले में जानकारी एकत्र कर बताया जाएगा. इस बीच देखा जाए तो इससे पहले भी बारिश में जमा पानी की वजह से करंट लगने से मौत होने के मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान बिजली कंपनियों की लापरवाही भी सामने आती रही हैं.
ये भी पढ़ें : महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने पीडब्ल्यूडी को बताया जिम्मेदार