अररियाः बिहार के अररिया में थाना में पथराव को लेकर पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई है. पुलिस की फायरिंग में एक महिला सहित दो की घायल होने की सूचना है. दोनों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने भी फायरिंग की बात कबूल की है लेकिन उसका कहना है कि हवाई फायरिंग की गई है.
थाना में जीजा साली की मौतः दरअसल, मामला जिले के ताराबाड़ी थाना का है. थाना में जीजा साली की मौत हो गई. हालांकि अररिया एसपी कार्याकलय से दोनों के द्वारा आत्महत्या करने का प्रेस रिलीज जारी किया गया है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा मारपीट की गई है. इसको लेकर युवक के परिजनों के द्वारा थाना में पथराव और तोड़फोड़ की गई.
3 से 4 राउंड हवाई फायरिंगः पुलिस का कहना है कि थाना परिसर में लगे 4 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. थाना परिसर में ही पब्लिक के बैठने के लिए बनी फूस की झोपड़ी में आग लगा दी गई. लोगों के पथराव में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बचाव में पुलिस के द्वारा भी 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग की गई है. पब्लिक द्वारा किए गए तोड़-फोड़ व पथराव की घटना में ताराबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
10 असामाजिक तत्त्वों की पहचानः पुलिस के द्वारा 10 असामाजिक तत्त्वों की पहचान की गई है. तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीभी फुटेज की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में करायी जा रही है. एफएसएल की टीम के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं.
महिला सहित दो घायलः परिजनों के अनुसार पुलिस की गोलीबारी में खमगड़ा गांव निवासी मनोज कुमार मंडल के पैर में गोली लगी है. सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल के पिता मथुरानंद मंडल ने बताया कि मेरा लड़का मनोज घर का सामान खरीदने ताराबाड़ी बाजार आया था. जहां उसे पुलिस की गोली लगी है. दूसरी घायल मंती देवी है जो ताराबाड़ी चौक पर चाय की दुकान चलती है. दुकान बंद करने के दौरान उसे पुलिस की गोली लगी है. महिला को सदर अस्पताल से पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
"मनोज कुमार बाजार में सामान लेने के लिए गया था. इसी दौरान थाना में हंगामा हो रहा था. पुलिस ने फायरिंग की तो मेरे बेटे को गोली लग गई. पैर में गोली लगी है इसलिए सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए हैं." -मथुरानंद मंडल, घायल मनोज के पिता
क्या है मामलाः दरअसल, जीजा ने अपनी साली से शादी कर लिया. जब इसकी शिकायत युवक की पत्नी ने थाने में की तो पुलिस ने दोनों जीजा साली को गिरफ्तार कर थाने लायी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में उपद्रवियों ने फूंका थाना, पुलिस कस्टडी में जीजा-साली की मौत पर बवाल - Uproar in Araria