लखनऊः झुलसाने वाली गर्मी और लू के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. कल 12 अप्रैल से सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम(पश्चिमी विक्षोभ) का उत्तर प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिन जोरदार बारिश, धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले भी गिरने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. लेकिन इसके बाद मौसम एक बार फिर से करवट लेगा. प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के चलने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर, इटावा तथा अलीगढ़ में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं.
बीते 24 घंटों में आगरा सबसे गर्म
उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान पर एक नजर
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह मौसम साफ रहा दिन में तेज धूप निकली वही शाम से तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. इसके बाद दिन के समय पड़ी भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. अधिकतम तापमान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 41डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. आइसोलेटेड स्थान पर तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं. 13 व 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा कुछ इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.