कानपुर : यूपी के कई शहरों में इस समय गर्मी अपने चरम पर है. लोग किसी तरह खुद को भीषण गर्मी से बचा रहे हैं. कृषि मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि फिलहाल यूपी के लोगों को अभी 10 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाएं राहत दे सकती हैं. ऐसे में आगामी सात से 10 दिनों तक शुष्क मौसम और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा.
21 से यूपी और 26 जून से कानपुर मंडल में प्रवेश करेगा मानसून : यूपी में 21 जून से मानसून प्रवेश कर सकता है. वहीं 26 जून से कानपुर मंडल में मानसूनी बदरा पहुंचने की संभावना है. सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि इस मानसून सीजन में यूपी के अंदर औसत से अधिक वर्षा होने का अनुमान है.
पॉकेट्स में हो सकती बारिश, धूल भरी हवाएं भी चलेंगी : कृषि मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक इस हफ्ते दिन में सूरज अपनी आंखें तरेरेगा. वहीं शाम को यूपी के कई शहरों में धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं. साथ ही कहीं-कहीं पॉकेट्स में बारिश भी हो सकती है. जिससे रात में तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है.
गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान : जरूरी काम होने पर ही दोपहर 12 से शाम चार बजे के बीच घर से बाहर निकलें. थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर पानी, छाछ, आम का पना, लस्सी आदि पीते रहें. बासी और भारी भोजन के बजाए हल्का खाना खाएं. सिर पर टोपी या गमछा, हाथों में कॉटन वाले दस्ताने जरूर पहनें और हल्के सूती कपड़े भी पहनें. सूरज की सीधी रोशनी से अपने को जरूर बचाएं.
यह भी पढ़ें : UP WEATHER FORECAST: इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें : जुलाई में मानसून हुआ कमजोर, पूर्वी यूपी में हुई हल्की बारिश