हापुड़ : जिले के बाबूगढ़ में गाजियाबाद से ब्रजघाट जा कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गुरुवारी रात एक बजे पलट गई. हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. मेरठ के मेडिकल कालेज में उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद के थाना निवाड़ी के ग्राम डबाना निवासी अमित पुत्र विजयपाल ट्रैक्टर-ट्रॉली से गाजियाबाद से ब्रजघाट जल लेने जा रहे थे. ट्रॉली में उनके साथ 30 से ज्यादा कांवड़िये सवार थे. वे जल लेने के लिए ब्रजघाट जा रहे थे. इस दौरान गुरुवार की देर रात बाबूगढ़ क्षेत्र में अचानक वाहन बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपने वाहन से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर घायल कांवड़ियों को मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई. बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.
हादसे में गाजियाबाद के सौरभ पुत्र यशपाल और चिराग पुत्र अनुज की मौत हुई है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे में साहिल पुत्र रविकांत निवासी गाजियाबाद, रविंद्र पुत्र परमानंद, ब्रजपाल पुत्र राज सिंह, सोनू पुत्र दिनेश कुमार, सत्येंद्र शर्मा पुत्र गणेश शर्मा, देवेंद्र पुत्र हेडल सिंह, रविंद्र पुत्र वीर सिंह, दानिश पुत्र साबिर, विजेंद्र पुत्र हितेंद्र सिंह, प्राजू पुत्र आदित्य, अनुज पुत्र विनोद, जगत पुत्र धनपाल, लोकेंद्र पुत्र रामनाथ, राजबहादुर पुत्र अमर सिंह, सुबोध त्यागी त्यागी पुत्र एमएल त्यागी घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में मानसून मेहरबान, अगस्त-सितंबर में जमकर बरसेंगे बदरा, आज भी 56 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट