ETV Bharat / state

UP Budget 2024: पुलिसिंग को मजबूती देने के लिए 755 करोड़ का बजट, STF के लिए इलेक्ट्रानिक कारों की होगी खरीद - यूपी बजट पुलिसिंग 755 करोड़

योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग को 755 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 25.64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 5:01 PM IST

लखनऊ : सोमवार को विधानसभा में पेश हुए योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग को 755 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 25.64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. बजट के अनुसार सूबे में अपराधियों के दांत खट्टे करने वाली यूपी एसटीएफ के लिए इलेक्ट्रोनिक वाहन और पीएसी बल को मजबूत करने के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है.

यूपी पीएसी की 24 कंपनियां के लिए 120 नए वाहनों की खरीद होनी है. जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट में 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राज्य के नवगठित 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के लिए नए वाहनों की खरीद की जानी है. जिसके लिए 5.97 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसी तरह एसटीएफ के लिए तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 57 लाख रुपये दिए गए हैं.

कानून व्यवस्था के लिए बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा सरकार प्रदेशवासियों को अपराध एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार करने में पूरी तरह सफल रही है. विविध त्यौहारों और यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, क्रिकेट विश्व कप-2023 जैसे वृहद आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया गया.

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किए गए प्रबन्धों की सराहना देश-दुनिया से आए अतिथियों ने की. वहीं वर्ष 2016 के मुकाबले वर्ष 2023 में डकैती के मामलों में 87 प्रतिशत, लूट में 76 प्रतिशत, हत्या में 43 प्रतिशत, बलवा में 65 प्रतिशत, फिरौती हेतु अपहरण में 73 प्रतिशत की कमी हुई है.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 : 60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, प्रदेश के विकास पर खर्च होंगे 7,36,437.71 करोड़ रुपये

लखनऊ : सोमवार को विधानसभा में पेश हुए योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग को 755 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 25.64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. बजट के अनुसार सूबे में अपराधियों के दांत खट्टे करने वाली यूपी एसटीएफ के लिए इलेक्ट्रोनिक वाहन और पीएसी बल को मजबूत करने के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है.

यूपी पीएसी की 24 कंपनियां के लिए 120 नए वाहनों की खरीद होनी है. जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट में 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राज्य के नवगठित 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के लिए नए वाहनों की खरीद की जानी है. जिसके लिए 5.97 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसी तरह एसटीएफ के लिए तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 57 लाख रुपये दिए गए हैं.

कानून व्यवस्था के लिए बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा सरकार प्रदेशवासियों को अपराध एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार करने में पूरी तरह सफल रही है. विविध त्यौहारों और यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, क्रिकेट विश्व कप-2023 जैसे वृहद आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया गया.

अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किए गए प्रबन्धों की सराहना देश-दुनिया से आए अतिथियों ने की. वहीं वर्ष 2016 के मुकाबले वर्ष 2023 में डकैती के मामलों में 87 प्रतिशत, लूट में 76 प्रतिशत, हत्या में 43 प्रतिशत, बलवा में 65 प्रतिशत, फिरौती हेतु अपहरण में 73 प्रतिशत की कमी हुई है.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 : 60 साल से ऊपर के महिला-पुरुष किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, प्रदेश के विकास पर खर्च होंगे 7,36,437.71 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.