ETV Bharat / state

यूपी ATS ने प्रयागराज से नक्सली गतिविधियों में शामिल युवक को पकड़ा, फेक आईडी बनवाकर करता था मदद - UP ATS ACTION

पहले भी भोपाल से पत्नी समेत पकड़ा गया था, जमानत पर बाहर आने के बाद फिर गिरफ्तार.

एटीएस ने प्रयागराज से आरोपी को पकड़ा.
एटीएस ने प्रयागराज से आरोपी को पकड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:07 AM IST

लखनऊ : यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल मनीष श्रीवास्तव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई रविवार को की गई. 5 जुलाई 2019 को नक्सली गतिविधियों के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच चल रही है. मामले में 4 विभिन्न शहरों भोपाल, कानपुर, देवरिया और कुशीनगर में दबिश दी गई थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश एटीएस को नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. साल 2019 में दर्ज केस की जांच के दौरान प्रयागराज के शिवकुटी इलाके के तेलियरगंज निवासी मनीष श्रीवास्तव को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले उसे और उसकी पत्नी अमिता श्रीवास्तव उर्फ वर्षा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. मनीष जमानत पर बाहर आया था.

विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के बाद फिर से मनीष की गिरफ्तारी की गई. एटीएस के अनुसार मनीष और अमिता के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे. इनका उपयोग नक्सली गतिविधियों को आगे बढ़ाने और आर्थिक सहायता जुटाने में किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : NIA-ATS ने मेरठ-सहारनपुर से 2 युवकों को उठाया; आतंकी संगठनों संपर्क और विदेशी फंडिंग के शक में की कार्रवाई

मनीष नक्सलियों के लिए फर्जी पहचान पत्र, जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि बनवाने काम करता था. वह विभिन्न नामों से बैंक खाते खोलकर नक्सलियों को आर्थिक मदद मुहैया कराता था. अब फिर से मनीष श्रीवास्तव उर्फ राकेश उर्फ गशेश को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज बनवाकर अवैध तरीके से भारत में कराता था घुसपैठ, UP ATS ने वाराणसी से किया गिरफ्तार

लखनऊ : यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल मनीष श्रीवास्तव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई रविवार को की गई. 5 जुलाई 2019 को नक्सली गतिविधियों के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच चल रही है. मामले में 4 विभिन्न शहरों भोपाल, कानपुर, देवरिया और कुशीनगर में दबिश दी गई थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश एटीएस को नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. साल 2019 में दर्ज केस की जांच के दौरान प्रयागराज के शिवकुटी इलाके के तेलियरगंज निवासी मनीष श्रीवास्तव को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले उसे और उसकी पत्नी अमिता श्रीवास्तव उर्फ वर्षा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. मनीष जमानत पर बाहर आया था.

विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के बाद फिर से मनीष की गिरफ्तारी की गई. एटीएस के अनुसार मनीष और अमिता के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे. इनका उपयोग नक्सली गतिविधियों को आगे बढ़ाने और आर्थिक सहायता जुटाने में किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : NIA-ATS ने मेरठ-सहारनपुर से 2 युवकों को उठाया; आतंकी संगठनों संपर्क और विदेशी फंडिंग के शक में की कार्रवाई

मनीष नक्सलियों के लिए फर्जी पहचान पत्र, जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि बनवाने काम करता था. वह विभिन्न नामों से बैंक खाते खोलकर नक्सलियों को आर्थिक मदद मुहैया कराता था. अब फिर से मनीष श्रीवास्तव उर्फ राकेश उर्फ गशेश को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज बनवाकर अवैध तरीके से भारत में कराता था घुसपैठ, UP ATS ने वाराणसी से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.