मिर्जापुर: बसपा के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मझवा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर ने धीरज मोर्य को उम्मीदवार घोषित किया है. कोन ब्लॉक के पुरजागीर गांव के रहने वाले धीरज मोर्य 2022 से आजाद समाज पार्टी जुड़े हैं. वर्तमान में आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही चंद्रशेखर ने तीन सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल, मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवा सीट से धीरज मोर्य को उम्मीदवार घोषित किया है.
बता दें कि बसपा लंबे समय के बाद किसी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतार रही है. बसपा को टक्कर देने के लिए आजाद समाजवादी पार्टी मिर्जापुर में काफी दिलचस्पी दिखा रही है. 28 जुलाई को चंद्रशेखर ने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भी मिर्जापुर में किया था, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही मझवा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा होगी.
अब धीरज मौर्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है. धीरज मौर्य कोन ब्लाक के पुरजागीर गांव के रहने वाले हैं. 2022 में वह चंद्रशेखर की पार्टी से जुड़े और वर्तमान में जिला सचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं.
मझवा सीट पर बसपा भी उपचुनाव लड़ने जा रही है. बसपा ने 16 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन कर दीपक तिवारी उर्फ दीपू को प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला है तो चंद्रशेखर आजाद ने मौर्य पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव में मायावती का बड़ा सियासी दांव; मिल्कीपुर सीट पर राम गोपाल कोरी और मीरापुर सीट पर शाह नजर प्रत्याशी घोषित