दौसा. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक अविवाहित युवती की अनमेच्योर डिलिवरी का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लालसोट जिला अस्पताल में लालसोट थाना पुलिस पहुंची. डॉक्टरों ने युवती और नवजात को दौसा रेफर कर दिया, जहां रास्ते में नवजात ने दम तोड़ दिया. वहीं, युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
बता दें कि लालसोट जिला अस्पताल में एक 20 वर्षीय अविवाहिता युवती को प्रसव पीड़ा हुई. घर में बिना किसी को बताए युवती जिला अस्पताल पहुंची थी. जिस वक्त युवती को प्रसव पीड़ा हुई, उस समय उसके साथ परिजन मौजूद नहीं थे. ऐसे में डॉक्टरों ने लालसोट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान लालसोट अस्पताल में युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जच्चा-बच्चा की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दौसा महिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें : राजस्थान में चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, नर्सिंग छात्रा ने कराई डिलीवरी - Baby Delivery In Train
पुलिस के साथ दौसा अस्पताल पहुंची युवती : ऐसे में एंबुलेंस की सहायता से लालसोट पुलिस ने युवती को महिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नवजात में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. महिला अस्पताल के डॉक्टर सीएल सिंघल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद लालसोट से डिलीवरी का रेफर केश आया था, जिसमें नवजात बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. वहीं, प्रसूता का महिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर सीएल सिंघल के अनुसार डिलीवरी 7 और 8 महीने के बीच में हुई है. हालांकि, युवती के साथ उसका कोई परिजन मौजूद नहीं था.
परिजनों को दी सूचना : लालसोट डीएसपी उदय मीणा में बताया कि मामला सामने आया के बाद पुलिसकर्मियों को युवती के साथ भेजा गया था. युवती अविवाहिता है. ऐसे में उसके परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया. हालांकि, इस मामले में अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.