छपरा: बिहार के छपरा स्थित परसा प्रखंड क्षेत्र के माड़र पंचायत स्थित श्री राम खेल मैदान से पूरब झाड़ी में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव मिला. शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव से निकल रही दुर्गंध से आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसा थाना क्षेत्र के श्री राम माड़र पड़ती में कुछ ग्रामीण गुरुवार की शाम पशु चरा रहे थे. उसी समय झाड़ियों के बीच से सड़ी हुई चीज की बदबू आ रही थी.
शव के दुर्गंध से चला पता : दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों को आशंका हुई तो वे झाड़ियों के बीच जाकर देखने लगे. वहां जाने पर पता चला कि एक व्यक्ति का शव पड़ा था. शव मिलने की सूचना ग्रामीण ने अपने टोले में जाकर कुछ लोगों को दी. इसकी चर्चा आग की तरह चारों तरफ फैल गई. लोगों ने शव मिलने की सूचना परसा थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई और झाड़ियों के बीच पड़े शव को बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराने में जुटी लेकिन पहचान नहीं हो सकी.
तीन-चार दिन पुराना है शव : व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. वह लाल रंग की शॉल व गाढ़ा नीले रंग की जींस पैंट पहने था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि "शव को कब्जे में ले लिया गया है. शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है. उसकी पहचान कराई जा रही है.अब तक की जांच में कोई सुराग नहीं मिल पाया है."
ये भी पढ़ें : सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार