आरा: केंद्रीय मंत्री और आरा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट आरके सिंह ने पवन सिंह को चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर वह काराकाट से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया जाएगा.
'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित': जगदीशपुर के टाउन हाल में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरके सिंह कहा कि या तो पवन सिंह बैठ जाएं या नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आरके सिंह या उपेंद्र कुशवाहा का नहीं है, यह प्रधानमंत्री का चुनाव है. हम लोगों में से कोई भी हारे या जीते, उसका प्रभाव गठबंधन पर पड़ेगा. इस समय पूरा एनडीए गठबंधन एकजुट है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में वे जाएंगे और वह भी हमारे क्षेत्र में आएंगे.
"ये हमारा ही नहीं हमारी पार्टी का भी मानना है कि या तो वह (पवन सिंह) बैठ जाएं या नहीं तो उनको निष्कासित करना समुचित होगा, यही हमलोगों की पार्टी का निश्चित मत है. काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के कैंडिडेट हैं. ऐसे में जो उनके खिलाफ लड़ेगा, वह हमारी पार्टी और नरेंद्र मोदी का विरोधी है."- आरके सिंह, बीजेपी कैंडिडेट, आरा लोकसभा सीट
बीजेपी के सदस्य हैं पवन सिंह: पवन सिंह पिछले 5 सालों से भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिकी सदस्य हैं. वह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की मजबूत दावेदारी के कारण बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि अगले ही दिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. कई दिनों के बाद उन्होंने आरा के पास की काराकाट लोकसभा सीट से उतरने का ऐलान कर दिया. सीट बंटवारे के तहत यहां से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: उपेंद्र कुशवाहा जहां एनडीए के कैंडिडेट हैं, वहीं महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय लड़ने के कारण काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है. पवन सिंह के उतरने से बीजेपी के राजपूत वोट बैंक में सेंधमारी का खतरा बढ़ गया है.
मोदी की प्रशंसा, उम्मीदवार को चुनौती: अभी कुछ दिन पहले ही पवन सिंह ने बयान दिया था कि वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं. पीएम देश में अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर जो सांसद हैं, उनकी वजह से इलाके का विकास नहीं हो पा रहा है. भोजपुरी स्टार ने कहा कि आखिर कब तक जनता मोदी के नाम पर उम्मीदवारों को वोट देगी.
ये भी पढ़ें: