धौलपुर: केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में भाजपा नेता एवं संगठन पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. केन्द्रीय मंत्री ने पहले प्रशासन से वार्ता करके मेडिकल कॉलेज एवं नवीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. बाद में जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देख संतोष व्यक्त किया.
भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि इस मौके पर मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास की आधारशिला पर चल रहा है. देश के प्रत्येक सेक्टर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. विश्व के पटल पर भारत की विशेष पहचान स्थापित हुई है. सड़क बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा हर क्षेत्र में सरकार द्वारा सराहनीय काम किए जा रहे हैं.
पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बोले- दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार
सभी समाज सभी वर्ग के लोगों को सरकार अवसर दे रही है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. देश की सत्ता आज मजबूत हाथों में है. जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की वजह से लोगों को विशेष सुविधा मिल रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहनीय काम किए हैं. उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी वार्ता कर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया है. मरीजों से जानकारी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने संतोष व्यक्त किया और चिकित्सकों को भी सराहनीय काम करने पर हौसला बढ़ाया है.