बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल में जितना संभव हो सके, उतना काम करने कोशिश की है. इस दौरान मुझसे कोई चूक हुई है, तो उसकी सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना हो (नहीं मिले). चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश को ऐसा मजबूत नेतृत्व दोबारा नहीं मिलेगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार शाम को सीमावर्ती क्षेत्र मुनाबाव से बाड़मेर के बीच स्वीकृत हुई प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की ओर से लंबे समय से की जा रही बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की मांग को रेल मंत्रालय ने स्वीकार किया है. इसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. इस सेवा से स्थानीय आमजन को आवागमन सुविधा मिलने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें: कैलाश चौधरी ने अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- 'दूसरी सरकार में जिम्मेदारी से भागे, लेकिन अब नहीं चलेगा'
मोदी सरकार के 10 साल पर बोलते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से देश के अंदर जो काम हो रहे हैं. कांग्रेस को कोसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन्होने जो पिछले 60 सालो में जो गड्ढे खोद रखते थे, उसे भरने का काम पीएम मोदी ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में किया. वहीं इन 5 सालो में विकसित भारत की नींव रखी गई है. यानी नींव भरने का काम हो चुके हैं और अगले 5 सालों में आप देखना विकसित भारत 2047 और एक हजार साल की इबादत के लिए मूर्त रूप से जिस तरह से इमारत खड़ी होनी चाहिए वो मीनार खड़ी होगी.
कैलाश चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने जितने काम करवाए. मुझे लगता है कि देश में ऐसे काम पहले हो गए होते, तो हमारा भारत कब का विकसित राष्ट्र बन जाता. उन्होंने आमजन से कहा कि हो सकता है कि मुझसे कहीं कोई चूक रही हो. मेरे आने-जाने, मेरे समय में या आपसे बात करने में या कोई काम आपने कहा हो, उसे नहीं करने में क्योंकि सब जगह पर सब चीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मेरी गलती की सजा पीएम मोदी को ना हो (नहीं मिले). क्योंकि पीएम मोदी जैसा नेतृत्व दोबारा नहीं मिलेगा.