ETV Bharat / state

'तुष्टिकरण, टुकड़े-टुकड़े गैंग और मुगल मानसिकता', RJD और कांग्रेस पर बहुत कुछ बोल गए गिरिराज - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Minister Giriraj Singh: बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद का परिचायक बताया है. साथ ही कहा है कि तुष्टिकरण, टुकड़े-टुकड़े गैंग और मुगल मानसिकता के लोग बिहार और देश का कल्याण नहीं कर सकते है.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 1:38 PM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव में बिहार के हॉट सीट बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूरी ताकत के साथ विपक्ष पर हमलावर है. वो विपक्ष पर कटाक्ष और तंज कसने का एक भी मौके नहीं छोड़ रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर विपक्षी दलों पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव पर बोला हमला: उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी देश में किसी आतंकी के विरुद्ध कोई कारवाई होती है तो तुष्टीकरण के तहत कांग्रेस और विपक्ष के लोग मोदी सरकार पर प्रहार करते है. वहीं, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इस नवरात्र में मछली खाने वाले लोग देश में मुगल संस्कृति और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है. वे लोग अपने आप को सेक्युलर कहते है. मेरा मानना है कि देश सदा से सेक्युलर रहा है.

तुष्टिकरण के नाम पर राजनीति: उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तुष्टिकरण के नाम पर, जो सनातन सेकुलरिज्म था उसे समाप्त करने, बदनाम करने और उसे बांटने की कोशिश की. सनातन में सर्वे भवंतु सुखनह सर्वे संतु निरामय है पर इंदिरा गांधी ने सर्व धर्म समभाव ले आया. यहां सब का अपना-अपना धर्म है, राजनीति का भी अपना एक धर्म है, लेकिन इसमें मुगल संस्कृति के लोग आज भी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.

मोदी ने भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा करवाया: गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हम धर्म के नाम पर चुनाव नहीं लड़ते है. मोदी जी ने विज्ञान को चंद्रमा पर ले जाकर दिखा दिया. डिफेंस में इंपोर्ट को कम कर एक्सपोर्ट को बढ़ाकर दिखा दिया. उन्होंने भारत की संस्कृति प्रभू राम जो पांच सौ वर्षो से टेंट में थे उनके लिए मंदिर बनाकर उनका प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिया. ये दौर सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण का दौर है.

होशियार आदमी है खड़गे: वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के संबंध में कहा कि लोगों को याद होगा की सीताराम केसरी जब कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे तो उनको कुर्ता फाड़ कर धक्का दे दिया गया था. खड़गे जी बहुत होशियार आदमी है वो विशेष दखल नहीं देते. उनकी बात भी नहीं मानी जाती वो सीताराम केसरी जैसा अपना हश्र नहीं करना चाहते हैं. सीताराम केसरी हो या खगड़े जी हो कांग्रेस परिवारवाद का परिचायक रहा है.

"बिहार के 40 सीटों पर NDA की जीत दो सौ प्रतिशत सच साबित होगा. ये तुष्टिकरण और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मुगल मानसिकता के लोग बिहार और देश का कल्याण नहीं कर सकतें. बिहार के 40 सीटों पर नरेन्द्र मोदी का नाम होगा." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़े- 'तेजस्वी अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे'- बेगूसराय में गिरिराज ने साधा निशाना, सभी सीटों पर जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव में बिहार के हॉट सीट बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूरी ताकत के साथ विपक्ष पर हमलावर है. वो विपक्ष पर कटाक्ष और तंज कसने का एक भी मौके नहीं छोड़ रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर विपक्षी दलों पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव पर बोला हमला: उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी देश में किसी आतंकी के विरुद्ध कोई कारवाई होती है तो तुष्टीकरण के तहत कांग्रेस और विपक्ष के लोग मोदी सरकार पर प्रहार करते है. वहीं, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इस नवरात्र में मछली खाने वाले लोग देश में मुगल संस्कृति और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है. वे लोग अपने आप को सेक्युलर कहते है. मेरा मानना है कि देश सदा से सेक्युलर रहा है.

तुष्टिकरण के नाम पर राजनीति: उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तुष्टिकरण के नाम पर, जो सनातन सेकुलरिज्म था उसे समाप्त करने, बदनाम करने और उसे बांटने की कोशिश की. सनातन में सर्वे भवंतु सुखनह सर्वे संतु निरामय है पर इंदिरा गांधी ने सर्व धर्म समभाव ले आया. यहां सब का अपना-अपना धर्म है, राजनीति का भी अपना एक धर्म है, लेकिन इसमें मुगल संस्कृति के लोग आज भी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.

मोदी ने भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा करवाया: गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हम धर्म के नाम पर चुनाव नहीं लड़ते है. मोदी जी ने विज्ञान को चंद्रमा पर ले जाकर दिखा दिया. डिफेंस में इंपोर्ट को कम कर एक्सपोर्ट को बढ़ाकर दिखा दिया. उन्होंने भारत की संस्कृति प्रभू राम जो पांच सौ वर्षो से टेंट में थे उनके लिए मंदिर बनाकर उनका प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिया. ये दौर सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण का दौर है.

होशियार आदमी है खड़गे: वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के संबंध में कहा कि लोगों को याद होगा की सीताराम केसरी जब कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे तो उनको कुर्ता फाड़ कर धक्का दे दिया गया था. खड़गे जी बहुत होशियार आदमी है वो विशेष दखल नहीं देते. उनकी बात भी नहीं मानी जाती वो सीताराम केसरी जैसा अपना हश्र नहीं करना चाहते हैं. सीताराम केसरी हो या खगड़े जी हो कांग्रेस परिवारवाद का परिचायक रहा है.

"बिहार के 40 सीटों पर NDA की जीत दो सौ प्रतिशत सच साबित होगा. ये तुष्टिकरण और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मुगल मानसिकता के लोग बिहार और देश का कल्याण नहीं कर सकतें. बिहार के 40 सीटों पर नरेन्द्र मोदी का नाम होगा." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़े- 'तेजस्वी अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे'- बेगूसराय में गिरिराज ने साधा निशाना, सभी सीटों पर जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.