नालंदाः बिहार के नालंदा में दर्दनाक घटना हुई. शादी समारोह मातम में बदल गया. दरअसल, शादी के बाद विदाई होनी थी इसी दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर शामियाना में घुस गई. शामियाना में मौजूद कई लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दुल्हन का मामा और दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
विदाई समारोह के दौरान हादसाः घटना करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत क्षेत्र के छितर बिगहा गांव की है. पटना ज़िले के फतुहा थाना क्षेत्र बाकीपुर मछरियावां निवासी रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की शादी नालंदा के छितर बिगहा गांव निवासी कुलदीप सिंह की पुत्री से हुई. शनिवार की रात बारात आयी थी. शांतिपूर्ण तरीके से शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार को विदाई की प्रक्रिया चल रही थी.
शामियाना में जा घुसी कारः इसी दौरान शामियाना के पास दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर शामियाना में जा घुसी. इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए. जबकि दो लोगों को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था इसी दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक पटना जिले के शहजाहांपुर थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू कुमार जो दुल्हन का रिश्ते में मामा था.
पटना में दो लोगों का चल रहा इलाजः दूसरा मृतक इतवारी टोला निवासी बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंहजो दूल्हे का ममेरा भाई था. इस घटना में दो लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में नियामतपुर गांव के निवासी स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र उमेश सिंह और नीतीश कुमार जख्मी हैं. पटना के निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज चल रहा है.
शादी वाले घर में मातमः घटना की सूचना मिलते ही करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पहुंचे. दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद दुल्हन की विदाई अभी नहीं हुई है. दुल्हन के मामा के व दूल्हे के मौसेरे भाई की मौत से गांव में मातमी से सन्नाटा पसर गया है. शादी समारोह वाले घर में शोक का माहौल है.
वृद्ध महिला को वाहन ने कुचलाः दूसरी ओर रविवार की सुबह फूटपाथ पर सो रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला दिया जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र मोगलकुआं के श्रृंगारहाट मोहल्ला निवासी स्व. नथुनी तांती की 85 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के तौर पर हुई है. महिला भिक्षाटन कर अपना पेट भरती थी.
तीन लोगों को वाहन ने रौंदाः तीसरी घटना अलावा भगनबीघा सहायक थाना क्षेत्र की है. खेत की ओर जा रहे मां बेटे और पोता को अज्ञात वाहन ने कुचला दिया. इस हादसे में मां के सामने बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान रहूई थाना क्षेत्र निवासी स्व. राम चरित्र यादव का 37 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई.