समस्तीपुर: क्या समस्तीपुर पुलिस ने गंडक नदी में बह रही एक लावारिस लाश से पीछा छुड़ाने को लेकर उसे फिर तेज धार में बहा दिया? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स नदी में एक लाश को रस्सी से बांधकर उसे खींचता दिख रहा है.
बूढ़ी गंडक नदी में बह रही थी लाश: बता दें कि वीडियो में एक पुलिसकर्मी नदी में बहती लाश को रस्सी में बांधकर खींच रहा है. यही नहीं इस वीडियो में वह लाश को नाव पर चढ़ाने का भी प्रयास करते दिख रहा है. वैसे इस फोटो व वीडियो को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर छतौना के करीब का है, जहां गंडक नदी में बहती एक लावारिस लाश को लेकर पुलिस को सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों का आरोप: स्थानीय लोगों की मानें तो , मौके पर पंहुची पुलिस ने उस लाश को निकालने की बजाये , उसे नदी के तेज बहाव में बहा दिया. पूरे मामले को लेकर पुलिस हरकत में आयी है और शव की तलाश में जुट गई है. वैसे इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने कहा कि गंडक नदी में तैरती लावारिस लाश को लेकर 112 की टीम ने सूचना दी थी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नदी से शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तेज- बहाव में शव बह गया.
"सूचना मिली थी कि एक बॉडी बूढ़ी गंडक नदी में किनारे लग रही है. स्थानीय चौकीदार को सूचना दी गई और बॉडी निकालने को कहा गया. शव निकालने की कोशिश के क्रम में रस्सी बीच से टूट गई और शव पानी में बह गया. आस-पास के थानों में भी हमनें सूचना दे रखी है और एक कमान काटकर चौकीदार को वहां लगाया गया है."- पिंकी प्रसाद , थानाध्यक्ष , मुफस्सिल थाना
ये भी पढ़ें