ETV Bharat / state

पंजाब की जेजों खड्ड में बही ऊना के बारातियों की कार, 9 लोगों की हुई मौत - CAR WASHED AWAY IN JEJON KHADD - CAR WASHED AWAY IN JEJON KHADD

Una Car Washed away in Hoshiarpur: पंजाब के जेजों खड्ड में ऊना के लोगों की कार बह गई. ये सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे. ताजा जानकारी मिलने तक 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई है.

CAR WASHED AWAY IN JAIJO KHADD
जेजो खड्ड में बहने से 9 लोगों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 4:11 PM IST

ऊना: पंजाब के जेजों खड्ड में आई बाढ़ में बारातियों की गाड़ी बह गई है. ये बाराती हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हैं. जिला ऊना के देहला गांव के लोग इनोवा गाड़ी से पंजाब के होशियारपुर जिले के महालपुर में शादी के लिए जा रहे थे. पंजाब की जेजों खड्ड में पानी के तेज बहाव से गाड़ी समेत 10 लोग बह गए. ताजा जानकारी मिलने तक 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, एक शख्स अभी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, हादसे के वक्त एक युवक किसी तरह बचकर पानी से बाहर निकल आया था. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शोक व्यक्त किया है. सीएम सुक्खू ने कहा X पर पोस्ट करते हुए लिखा "ऊना ज़िले के देहलां गांव के करीब 9 लोग जेजों (हिमाचल- पंजाब बॉर्डर) के पास तेज पानी के बहाव के कारण हादसे का शिकार हो गए. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस मुश्किल घड़ी में साहस दे"

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर लिखा "घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है. सर्च और बचाव अभियान जारी है. यहा हादसा बेहत दुखद है. हमें इस घटना का बहुत खेद है. बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना है. प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है"

गाड़ी में सवार लोगों की सूची

  • दीपक पुत्र सुरजीत भाटिया, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • सुरजीत पुत्र गुरदास राम, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • परमजीत कौर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • सरूप चंद, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • बिंदर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • शिन्नो, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • भावना (18), निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • अंजू (20), निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • हरमीत (12), निवासी देहलां निकट माहलपुर

ऊना: पंजाब के जेजों खड्ड में आई बाढ़ में बारातियों की गाड़ी बह गई है. ये बाराती हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हैं. जिला ऊना के देहला गांव के लोग इनोवा गाड़ी से पंजाब के होशियारपुर जिले के महालपुर में शादी के लिए जा रहे थे. पंजाब की जेजों खड्ड में पानी के तेज बहाव से गाड़ी समेत 10 लोग बह गए. ताजा जानकारी मिलने तक 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, एक शख्स अभी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, हादसे के वक्त एक युवक किसी तरह बचकर पानी से बाहर निकल आया था. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शोक व्यक्त किया है. सीएम सुक्खू ने कहा X पर पोस्ट करते हुए लिखा "ऊना ज़िले के देहलां गांव के करीब 9 लोग जेजों (हिमाचल- पंजाब बॉर्डर) के पास तेज पानी के बहाव के कारण हादसे का शिकार हो गए. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस मुश्किल घड़ी में साहस दे"

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर लिखा "घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है. सर्च और बचाव अभियान जारी है. यहा हादसा बेहत दुखद है. हमें इस घटना का बहुत खेद है. बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना है. प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है"

गाड़ी में सवार लोगों की सूची

  • दीपक पुत्र सुरजीत भाटिया, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • सुरजीत पुत्र गुरदास राम, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • परमजीत कौर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • सरूप चंद, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • बिंदर, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • शिन्नो, निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • भावना (18), निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • अंजू (20), निवासी देहलां निकट माहलपुर
  • हरमीत (12), निवासी देहलां निकट माहलपुर
Last Updated : Aug 11, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.