उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर में चंसुरा गांव से लगे जंगल में बाघिन ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया है. हादसे में एक महिला गंभीर घायल हो गई तो वहीं दूसरी महिला को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गई, गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हुए और बाघिन को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
कैसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि चंसुरा गांव की दो महिलाएं पास ही के जंगल में निस्तार के साथ लकड़ी लेने गई थीं. इसी दौरान बाघिन ने उन पर हमला कर दिया. घटना में 35 साल की तेजसिया बाई घायल बताई जा रही है. वहीं 50 साल की भूरी भाई कोल को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गई, जहां उसकी मौत होने की सूचना है लेकिन शव नहीं मिला है. घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.
महिला को तलाशने सर्चिंग शुरू
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओ,रेंजर और वन्यकर्मियों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.जहां गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पार्क प्रबंधन की टीम ने महिला को तलाशने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है.इस महिला को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गई थी.
ये भी पढ़ें: |
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद गांव में जमकर आक्रोश है.मौके पर अधिकारियों के साथ चंसुरा गांव के साथ आसपास के इलाके के लोग भी पहुंचे. यहां घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पार्क प्रबंधन की टीम से बाघिन को पकड़ने की मांग पर अड़े हैं.