रुद्रप्रयाग: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अलकनंदा-मन्दाकिनी के पावन तट पर आस्था की डूबकी लगाई. उमा भारती निजी दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंची हैं. उनके रुद्रप्रयाग पहुंचने की सूचना पाकर उन्हें मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन वो किसी से नहीं मिल रहीं है. उनके सूरक्षा कर्मी कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती उमा भारती का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है. वे कई बार रुद्रप्रयाग आकर अलकनंदा-मन्दाकिनी के पावन तट पर पूजा-अर्चना कर चुकी हैं. इन दिनों वे पांच दिवसीय निजी दौरे पर रुद्रप्रयाग संगम स्थित चामुंडा मंदिर में प्रवास कर रही हैं. प्रतिदिन संगम में आचमन और गंगा पूजन के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी कर रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री गंगा नदी की अविरलता के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं. उनका यह निजी दौरा है. उमा भारती ने सोशल मीडिया के जरिए स्वयं के रुद्रप्रयाग में रहने की सूचना दी है और कुछ फोटोज भी साझा किए हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रतिदिन संगम पर स्नान और आचमन के साथ ही गंगा पूजन कर रही हैं. साथ ही सायंकालीन आरती में शामिल हो रही हैं. इसके अलावा वह चामुंडा मंदिर में पूजा- पाठ भी कर रही हैं. उनके लोकसभा चुनाव के दौरान रुद्रप्रयाग संगम में आकर साधना करने से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बता दें कि इससे पहले 11 मार्च को भी उमा भारत अपने पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची थीं. उन्होंने देवप्रयाग स्थित भगवान रघुनाथ मन्दिर में भगवान राम के दर्शन कर पूजन किया था. इसके बाद भागीरथी-अलकनंदा संगम स्थल पर पुरोहितों के साथ मां गंगा का पूजन कर गंगा यज्ञ की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ेंः पांच दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर उमा भारती, देवप्रयाग पहुंचकर की गंगा पूजा, धार्मिक अनुष्ठानों में लेंगी हिस्सा