पटनाः इन दिनों सीएम नीतीश कुमार लंदन यात्रा पर हैं. 7 मार्च को सीएम दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान लंदन में यूके सेवा दल के जत्थेदार ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम को बुके देकर स्वागत भी किया गया. 350वां प्रकाश पर्व को लेकर नीतीश कुमार का आभार जताया. बाबा मोहिंदर सिंह ने खूब तारीफ की.
'सिखों का दिल जीते नीतीश कुमार': बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वां प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन से नीतीश कुमार ने पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया.
गुरुद्वारा निर्माण पर तारीफः बाबा मोहिंदर सिंह ने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है. इस अवसर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा सहित अधिकारी मौजूद रहे.
11 मार्च को आएंगे दिल्लीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च को ब्रिटेन गए थे. मुख्यमंत्री वहां के लंदन साइंस म्यूजियम का भी जायजा लिया. इस दौरान कई लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्कॉटलैंड भी गए हैं और अब 11 मार्च को दिल्ली लौटने वाले हैं. लंदन में वहां के व्यापारी और इंवेस्टर से भी मुलाकात की जो बिहार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं.
400 करोड़ से साइंस म्यूजियम का निर्माणः दरअसल, पटना में देश का सबसे बड़ा साइंस म्यूजियम बन रहा है. इसी को लेकर सीएम लंदन में साइंस म्यूजियम देखने के लिए गए हैं. वहीं के तर्ज पर साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा. करीब 400 करोड़ की लागत से साइंस म्यूजियम का निर्माण हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः सीएम नीतीश कुमार ब्रिटेन दौरे से सोमवार को लौटेंगे दिल्ली, भारतीय उच्चायुक्त से की मुलाकात