ETV Bharat / state

'बाबा' मिस वर्ल्ड क्राउन मेरे सिर पर सजाएंगे, पुजारी नहीं पिता को दिखाया ताज: निकिता पोरवाल - NIKITA PORWAL ON CROWN CONTROVERSY

क्राउन विवाद पर निकिता पोरवाल ने कहा, बाबा महाकाल के सामने क्राउन पहन के दिखाने गई थी कि बाबा आपकी बेटी कुछ करके आई है.

MISS INDIA NIKITA PORWAL UJJAIN
मिस वर्ल्ड की जल्द तैयारियां शुरू करेंगी निकिता पोरवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 6:05 PM IST

उज्जैन: मिस इंडिया निकिता पोरवाल रविवार को घर पहुंचने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर मिस इंडिया का क्राउन पहन रखा था. जिस पर पुजारी महेश ने आपत्ति जताई थी. पुजारी ने कहा कि "ताज को पहन के भगवान महाकाल के समक्ष जाना मर्यादा के अनुकूल नहीं है.'' जिसके बाद मिस इंडिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्राउन सिर पर बनाए रखेंगे महाकाल

पुजारी की नाराजगी के सवाल पर मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने कहा कि "मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं आज जो भी हूं, वह महाकाल बाबा की वजह से हूं. मैं उनका बेटी हूं. मैं अपने पापा के सामने भी क्राउन पहन के गई, उन्हें बताने के लिए कि आपने जो मुझे बनाया वो मैं आज हूं, तो बाबा के सामने भी मैं ये दिखाने के लिए क्राउन पहन के गई कि बाबा आपकी बेटी कुछ करके आई है और मुझे पता है कि बाबा का पूरा आशीर्वाद मुझ पर है. बाबा महाकाल मिस वर्ल्ड का क्राउन भी मेरे सिर पर ऐसे ही बनाए रखेंगे."

पुजारी की नाराजगी पर मिस इंडिया ने दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मिस इंडिया निकिता पोरवाल ताज पहन बाबा महाकाल मंदिर गईं, पुजारी हुए भीषण नाराज

फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल पहुंची अपने घर उज्जैन, लोगों ने स्वागत में बिछा दिए फूल

जल्द शुरू करेंगी मिस वर्ल्ड की तैयारियां

निकिता पोरवाल मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार रविवार को अपने घर उज्जैन पहुंची थीं. यहां क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद बाबा का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंची थीं. वहीं, मिस वर्ल्ड की तैयारियों को लेकर निकिता पोरवाल ने कहा कि "मेरी तैयारियां अभी जल्द ही शुरु होने वाली हैं, मिस वर्ल्ड के लिए. मेरा पूरी भारत की जनता से अनुरोध है कि जब मैं मिस वर्ल्ड के लिए जाऊं तो पूरा सपोर्ट रखें, ताकि क्राउन फिर से भारत लेकर आ सकूं."

उज्जैन: मिस इंडिया निकिता पोरवाल रविवार को घर पहुंचने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर मिस इंडिया का क्राउन पहन रखा था. जिस पर पुजारी महेश ने आपत्ति जताई थी. पुजारी ने कहा कि "ताज को पहन के भगवान महाकाल के समक्ष जाना मर्यादा के अनुकूल नहीं है.'' जिसके बाद मिस इंडिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्राउन सिर पर बनाए रखेंगे महाकाल

पुजारी की नाराजगी के सवाल पर मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने कहा कि "मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं आज जो भी हूं, वह महाकाल बाबा की वजह से हूं. मैं उनका बेटी हूं. मैं अपने पापा के सामने भी क्राउन पहन के गई, उन्हें बताने के लिए कि आपने जो मुझे बनाया वो मैं आज हूं, तो बाबा के सामने भी मैं ये दिखाने के लिए क्राउन पहन के गई कि बाबा आपकी बेटी कुछ करके आई है और मुझे पता है कि बाबा का पूरा आशीर्वाद मुझ पर है. बाबा महाकाल मिस वर्ल्ड का क्राउन भी मेरे सिर पर ऐसे ही बनाए रखेंगे."

पुजारी की नाराजगी पर मिस इंडिया ने दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मिस इंडिया निकिता पोरवाल ताज पहन बाबा महाकाल मंदिर गईं, पुजारी हुए भीषण नाराज

फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल पहुंची अपने घर उज्जैन, लोगों ने स्वागत में बिछा दिए फूल

जल्द शुरू करेंगी मिस वर्ल्ड की तैयारियां

निकिता पोरवाल मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार रविवार को अपने घर उज्जैन पहुंची थीं. यहां क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद बाबा का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंची थीं. वहीं, मिस वर्ल्ड की तैयारियों को लेकर निकिता पोरवाल ने कहा कि "मेरी तैयारियां अभी जल्द ही शुरु होने वाली हैं, मिस वर्ल्ड के लिए. मेरा पूरी भारत की जनता से अनुरोध है कि जब मैं मिस वर्ल्ड के लिए जाऊं तो पूरा सपोर्ट रखें, ताकि क्राउन फिर से भारत लेकर आ सकूं."

Last Updated : Oct 28, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.