ETV Bharat / state

उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद अब भोलेनाथ कल देंगे भव्य रिसेप्शन, भक्तों ने बांटे निमंत्रण पत्र - ujjain mahakaleshwar temple

Ujjain Mahakal Grand Reception : उज्जैन में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव व मां पार्वती के विवाह के बाद अब रिसेप्शन की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. रिसेप्शन कल मंगलवार 19 मार्च को रहा है. इसके लिए महाकाल के भक्त शहरभर में निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं.

Ujjain Mahakal Grand Reception
बाबा महाकाल का रिसेप्शन भक्तों ने बांटे निमंत्रण पत्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 12:29 PM IST

उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद अब भोलेनाथ कल देंगे भव्य रिसेप्शन

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल ने 9 दिन तक अलग-अलग स्वरूपों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. शिव नवरात्रि के बाद उज्जैन में शिव विवाह का रिसेप्शन दिया जाता है. इसके लिए बाबा महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल ने शहर भर में शिव विवाह की पत्रिका और पीले चावल देकर निमंत्रण दिया है. सामान्य तौर पर हर घर मे शादी का उत्सव मनाया जाता है. ठीक उसी तरह शिव विवाह का उत्सव मनाया जा रहा है. 19 मार्च को बाबा महाकाल की बारात निकलेगी. इस बारात में भूत प्रेत, देवी, देवता और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.

Ujjain Mahakal Grand Reception
महाकाल के भक्तों ने घर घर जाकर बांटे निमंत्रण कार्ड

बारातियों के लिए आला दर्जे के स्वागत की व्यवस्था

खास बात ये है कि बारातियों के लिए धोबी, नाई, मोची बच्चों के लिए खेल खिलौने वाले की व्यवस्था की गई है. चाय, कॉफी, पान व 56 प्रकार का भोग के साथ खीर, पूरी, मिठाई, पानी पतासी से लेकर तमाम प्रकार के व्यंजन रखे जाएंगे. पूरी, सब्जी, नुक्ती और कई तरह के पकवानों को प्रसाद रूप में बनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं. बाबा की बारात का स्वागत भी आमजन बारात के स्वागत की तरह करते हैं. बाबा के विवाह के इस खास रिसेप्शन और बारात से पहले शहर को लोगों को कुमकुम-चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है.

Ujjain Mahakal Grand Reception
भोगवान शिव व मां पार्वती के शादी का कार्ड

ये खबरें भी पढ़ें...

गदर-2 के विलन मनीष वाधवा पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, बिहार के डिप्टी सीएम ने भी किए दर्शन

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

देखें महाकाल व मां पार्वती का रिसेप्शन कार्ड

पत्रिका में स्वागतातुर तैंतीस करोड़ देवी देवता और दर्शनाभिलाषी रिद्धि सिद्धि संग भगवान गणेश और शिव के परिवार को बनाया गया है. कार्यक्रम रामघाट के पास महाकाल मंडपम में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है -

  • 18 मार्च गणपति पूजन
  • 18 मार्च हल्दी मेहंदी शाम 5 बजे
  • 18 मार्च को महिला संगीत
  • 19 मार्च को दोपहर एक बजे बारात निकलेगी
  • 19 मार्च को महाप्रसादी

ये हैं दर्शनाभिलाषीः

  • रिद्धी-सिद्धी संग श्री गणेश
  • कार्तिकय स्वामी
  • सौ.अशोक सुन्दरी-नवुस (दामाद)
  • नंदी महाराज, मानभद्र, वीरभद्र
  • घंटाकरण, मणिभद्र, कीर्तिमुख
  • सूर्यमुखी हनुमान एवं महाकाल शयन आरती भक्त परिवार

उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद अब भोलेनाथ कल देंगे भव्य रिसेप्शन

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल ने 9 दिन तक अलग-अलग स्वरूपों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. शिव नवरात्रि के बाद उज्जैन में शिव विवाह का रिसेप्शन दिया जाता है. इसके लिए बाबा महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल ने शहर भर में शिव विवाह की पत्रिका और पीले चावल देकर निमंत्रण दिया है. सामान्य तौर पर हर घर मे शादी का उत्सव मनाया जाता है. ठीक उसी तरह शिव विवाह का उत्सव मनाया जा रहा है. 19 मार्च को बाबा महाकाल की बारात निकलेगी. इस बारात में भूत प्रेत, देवी, देवता और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.

Ujjain Mahakal Grand Reception
महाकाल के भक्तों ने घर घर जाकर बांटे निमंत्रण कार्ड

बारातियों के लिए आला दर्जे के स्वागत की व्यवस्था

खास बात ये है कि बारातियों के लिए धोबी, नाई, मोची बच्चों के लिए खेल खिलौने वाले की व्यवस्था की गई है. चाय, कॉफी, पान व 56 प्रकार का भोग के साथ खीर, पूरी, मिठाई, पानी पतासी से लेकर तमाम प्रकार के व्यंजन रखे जाएंगे. पूरी, सब्जी, नुक्ती और कई तरह के पकवानों को प्रसाद रूप में बनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं. बाबा की बारात का स्वागत भी आमजन बारात के स्वागत की तरह करते हैं. बाबा के विवाह के इस खास रिसेप्शन और बारात से पहले शहर को लोगों को कुमकुम-चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है.

Ujjain Mahakal Grand Reception
भोगवान शिव व मां पार्वती के शादी का कार्ड

ये खबरें भी पढ़ें...

गदर-2 के विलन मनीष वाधवा पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, बिहार के डिप्टी सीएम ने भी किए दर्शन

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

देखें महाकाल व मां पार्वती का रिसेप्शन कार्ड

पत्रिका में स्वागतातुर तैंतीस करोड़ देवी देवता और दर्शनाभिलाषी रिद्धि सिद्धि संग भगवान गणेश और शिव के परिवार को बनाया गया है. कार्यक्रम रामघाट के पास महाकाल मंडपम में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है -

  • 18 मार्च गणपति पूजन
  • 18 मार्च हल्दी मेहंदी शाम 5 बजे
  • 18 मार्च को महिला संगीत
  • 19 मार्च को दोपहर एक बजे बारात निकलेगी
  • 19 मार्च को महाप्रसादी

ये हैं दर्शनाभिलाषीः

  • रिद्धी-सिद्धी संग श्री गणेश
  • कार्तिकय स्वामी
  • सौ.अशोक सुन्दरी-नवुस (दामाद)
  • नंदी महाराज, मानभद्र, वीरभद्र
  • घंटाकरण, मणिभद्र, कीर्तिमुख
  • सूर्यमुखी हनुमान एवं महाकाल शयन आरती भक्त परिवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.