उज्जैन: मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता, कवि और लेखक शैलेष लोढ़ा शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए. वहीं, अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. दोनों कलाकारों ने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर काफी देर तक भगवान महाकाल की आराधना की.
महाकाल लोक देखकर फूले नहीं समाए शैलेष लोढ़ा
दो साल बाद उज्जैन पहुंचे शैलेष लोढ़ा ने मंदिर के नंदी हॉल और देहरी से पूजन-अभिषेक कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शैलेष लोढ़ा ने कहा "आज धन्य हो गया हूं. वह दो साल बाद पहुंचे हैं लेकिन यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं." महाकाल लोक की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह जगह सचमुच अद्भुत और भव्य है. भगवान महाकाल की कृपा से ही दर्शन का सौभाग्य मिला है.". महाकाल मंदिर आने का फिर मौका मिला. बाबा ने बुलाया सो दौड़ा चला आया हूं.
- वरुण धवन 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट ले आ गए बाबा महाकाल मंदिर, मांग लिया वरदान
- भक्तों की भीड़ से भर गया महाकाल का खजाना, न्यू ईयर की छुट्टियों में पहुंचे 35 लाख श्रद्धालु
'सिया के राम' टीवी सीरियल की मदिराक्षी ने भी लिया महाकाल का आशीर्वाद
वहीं, उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए एक दिन पहले शुक्रवार शाम को 'सिया के राम' टीवी सीरियल में सीता की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने संध्या आरती में भाग लिया. वह साड़ी में पारंपरिक अंदाज में नजर आईं. मदिराक्षी ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की. उनकी पूजा पुजारी प्रशांत गुरु और माधव गुरु ने संपन्न कराई. मदिराक्षी ने मंदिर के धार्मिक वातावरण को प्रेरणादायक बताते हुए कहा "यह अनुभव अविस्मरणीय है."