उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू बजाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी जोरों पर है. इस आयोजन को महाकाल की सवारी से पहले पहली बार आयोजित किया जा रहा है. 5 अगस्त को महाकाल की तीसरी सवारी के दौरान 1500 वादक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पिछले सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में 350 सदस्यीय पुलिस बैंड ने भोले के गीतों की धुनें बजाई थी.
सवारी को भव्य रूप देने में लगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न आदिवासी अंचलों के पारंपरिक लोक नृत्य दल के कलाकार भी महाकाल की सवारी में शामिल हो रहे हैं. श्रावण मास में उज्जैन विशेष भक्ति भाव में डूबी रहती है. यहां देश-विदेश से आए भक्त भगवान महाकाल की आराधना में लीन रहते हैं. इस बार श्रावण मास की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री सवारी को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं.
1500 वादक डमरू बजाकर बनाएंगे रिकॉर्ड
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि "1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनट का प्रदर्शन करेंगे. जिसे रिकॉर्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी मान्यता देंगे. डमरू वादक भोपाल के संस्कृति विभाग और स्थानीय भजन मंडली के सदस्य होंगे. इस आयोजन के बाद डमरू वादक भगवान महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे. फिलहाल आयोजन की तैयारी और वादकों की संख्या तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है."
यहां पढ़ें... शिप्रा नदी ने दिखाया विकराल रूप, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें, मंदिर और घाट तक पानी में डूबे 29 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी में रहेगा भोपाल पुलिस बैंड, शाही सवारी में मचायेगा धमाल |
तीसरी सवारी पर सीएम हो सकते हैं शामिल
उज्जैन में पिछले सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकली थी. जिसमें 350 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा भोले के गीतों की धुनें बजाई गई. वहीं तीसरे सोमवार यानि 5 अगस्त को निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी के दौरान 1500 वादक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी उपस्थित रहने की संभावना है.