उज्जैन। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर स्थित खाचरोद तहसील के ग्राम गोठड़ा में सोमवार सुबह 7 बजे ब्लास्ट हुआ. ये हादसा श्याम दास बैरागी के घर हुआ. घर में ही मावा बनाने का काम होता है. इसके लिए बॉयलर लगाया गया है. सोमवार सुबह जैसे ही बॉयलर चालू किया तो अचानक ब्लास्ट हो गया. इस दौरान वहां पर काम कर रहे 4 लोग इस हादसे का शिकार हो गए. विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को घटनास्थल से निकाल कर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
फैक्ट्री की दीवारें जमींदोज, दहशत फैली
पुलिस के अनुसार खाचरौद में श्याम दास बैरागी अपने घर पर मावा बनाने की फैक्ट्री संचालित करते हैं. सोमवार सुबह दूध विक्रेता फैक्ट्री में पहुंचे. बैरागी ने जैसी ही बॉयलर चालू किया तो वह फट गया. विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के ऊपर लगे पतरे उड़कर करीब 20 फ़ीट दूर जा गिरे, ईंट की दीवार ढह गईं. बॉयलर भी फट कर दूर जा गिरा. पुलिस ने बताया कि घटना में फैक्ट्री मालिक श्यामदास बैरागी सहित दूध विक्रेता ईश्वर मालवीय, बंटू सिंह और आशीष प्रजापत घायल हैं.
ALSO READ: |
जांच में फैक्ट्री का लाइसेंस लीगल मिला
घटना के समय फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज इतनी भीषण थी कि लोग मौके पर जाने से डर रहे थे. लेकिन जैसे ही लोग बड़ी संख्या में जमा हुए और पुलिस पहुंची तो घायलों का रेस्क्यू किया गया. एडिशनल एसपी नितेश भार्गव का इस मामले में कहना है कि पुलिस ने फैक्ट्री संचालित करने का लाइसेंस चेक किया तो वह लीगल पाया गया है. इसके आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.