बरेलीः शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीबीगंज थाना क्षेत्र के पचतौर निवासी सूरज के भाई गोपाल की बारात शाही थाना क्षेत्र के गांव मकड़ी खोए जा रही थी. सूरज और दोस्त तुलसी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी के पास नेशनल हाइवे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इससे दोनो लोग उछलकर रोड पर जा गिरे. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तुलसी को रौद दिया. इससे तुलसी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया.
होटल संचालक ओमपाल ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक सहित फरार हो गया.सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचायत नामाभर शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों दोस्त
घटना को लेकर तुलसी के पिता तोता राम ने बताया की बेटा गांव के ही अपने दोस्त सूरज के साथ बाइक से मकड़ी खोए शादी में शामिल होने जा रहा था. सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी के पास सड़क हादसे में ट्रक के द्वारा कुचलकर उसकी मौत हो गई है तुलसी पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था. मामले में थाना प्रभारी ने कहा की सतुईया पटटी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक घायल की सूचना प्राप्त हुई हैं.घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है