बगहा: बिहार के बगहा में सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एनएच 727 बेतिया-गोरखपुर मुख्य सड़क किनारे पानी पलट गई. घटना में उस पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
पानी में पलटा ट्रैक्टर: परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह रामावतार यादव का पुआल लाने के लिए दो युवक निकले थे. हमीरा गांव का सत्यनारायण पंडित ट्रैक्टर चला रहा था, जिस पर एक किशोर शोभन यादव भी सवार था. वहीं गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पईन में जा गिरा. ट्रैक्टर से दबकर दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस के पहुंचने के बाद जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को सीधा कर शवों को बाहर निकाला गया.
"पुआल लाने जा रहे सत्यनारायण पंडित और शोभन यादव तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पईन में पलटने से उसके नीचे दब गए. जिससे उनकी मौत हो गई है."- विनोद राम, परिजन
जेसीबी से निकाला गया ट्रैक्टर: परिजनों को सूचना मिली कि मोड़ के पास ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया है. जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी ने ट्रैक्टर उठाने का काफी प्रयास किया. हालांकि बाद में जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर उठवाया गया. जिसके नीचे दोनों युवक दबे हुए थे. इसमें एक ट्रैक्टर मालिक था और दूसरा युवक पुआल खरीदने वाला था. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-VTR के जंगल में अजगर के सामने अचानक आ गयी बाइक.. देखें फिर आगे क्या हुआ?