ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में दोस्त के गाल पर केक लगाना पड़ा महंगा, लाठी से फोड़ा सिर - Dispute In Saharsa - DISPUTE IN SAHARSA

Dispute At Birthday Party In Saharsa: सहरसा में एक युवक अपने दोस्त के द्वार गालों पर केक लगाने से इतना नाराज हो गया कि उसने उसका सिर फोड़ दिया. बर्थडे पार्टी में हुए इस विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवक जख्मी हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 1:11 PM IST

सहरसा: खबर सहरसा जिले से आ रही है, जहां बीते शनिवार को देर शाम बर्थडे पार्टी में दोस्त के गाल में केक लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में परिजनों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करया. वहीं दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक ने दोस्त के गालों पर लगाया था केक: घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नं 10 की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनो जख्मी में एक का नाम केशव कुमार है तो दूसरे का नाम सोनू कुमार है. बीते शनिवार को गोलू कुमार का बर्थडे मनाया जा रहा था उसी दौरान एक दोस्त सोनू कुमार के अपने दोस्त गोलू के गाल पर केक लगा दिया, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया.

लाठी फोड़ा दोस्त का सिर: विवाद इतना बढ़ा की गोलू कुमार अपने सहयोगियों फंटूस कुमार, नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, गजजी यादव, भज्जी यादव, सजन यादव के साथ बगल में रहने वाले केशव कुमार के घर में घुस गया. जिसके बाद उसने केशव की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब केशव ने पूछा की क्यों मेरे घर में घुसे तो लाठी से मारकर गोलू कुमार ने उसका सिर फोड़ दिया.

"अभी हम दोनों दोस्त सदर अस्पताल में भर्ती हैं. हमलोग बर्थडे मना रहे थे इसके बाद मैं अपने दोस्त को पहुंचाने चला गया. जब वापस घर आया तो मेरे घर में घुसकर सिर पर लाठी से हमला कर फोर दिया."- केशव कुमार सिंह, जख्मी

दो दोस्तों का चल रहा इलाज: वहीं जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि कल उसके दोस्त का बर्थडे था. बर्थडे में उसने अपने दोस्त गोलू को मजाक में गालों में केक लगा दिया. उसके बाद गोलू ने उसका कॉलर पकड़कर गिरा दिया. वहीं उसके पड़ोसी और दोस्त केशव को भी घर में घुसकर पीटा. गोली ने पिस्टल के बट से सोनू के सिर पर मारकर उसे जख्मी कर दिया है. अभी हम दोनों दोस्त सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

पढ़ें-शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत

सहरसा: खबर सहरसा जिले से आ रही है, जहां बीते शनिवार को देर शाम बर्थडे पार्टी में दोस्त के गाल में केक लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में परिजनों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करया. वहीं दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक ने दोस्त के गालों पर लगाया था केक: घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नं 10 की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनो जख्मी में एक का नाम केशव कुमार है तो दूसरे का नाम सोनू कुमार है. बीते शनिवार को गोलू कुमार का बर्थडे मनाया जा रहा था उसी दौरान एक दोस्त सोनू कुमार के अपने दोस्त गोलू के गाल पर केक लगा दिया, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया.

लाठी फोड़ा दोस्त का सिर: विवाद इतना बढ़ा की गोलू कुमार अपने सहयोगियों फंटूस कुमार, नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, गजजी यादव, भज्जी यादव, सजन यादव के साथ बगल में रहने वाले केशव कुमार के घर में घुस गया. जिसके बाद उसने केशव की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब केशव ने पूछा की क्यों मेरे घर में घुसे तो लाठी से मारकर गोलू कुमार ने उसका सिर फोड़ दिया.

"अभी हम दोनों दोस्त सदर अस्पताल में भर्ती हैं. हमलोग बर्थडे मना रहे थे इसके बाद मैं अपने दोस्त को पहुंचाने चला गया. जब वापस घर आया तो मेरे घर में घुसकर सिर पर लाठी से हमला कर फोर दिया."- केशव कुमार सिंह, जख्मी

दो दोस्तों का चल रहा इलाज: वहीं जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि कल उसके दोस्त का बर्थडे था. बर्थडे में उसने अपने दोस्त गोलू को मजाक में गालों में केक लगा दिया. उसके बाद गोलू ने उसका कॉलर पकड़कर गिरा दिया. वहीं उसके पड़ोसी और दोस्त केशव को भी घर में घुसकर पीटा. गोली ने पिस्टल के बट से सोनू के सिर पर मारकर उसे जख्मी कर दिया है. अभी हम दोनों दोस्त सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

पढ़ें-शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.