जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी हर दिन नए-नए तस्करी के तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी लदे पिकअप से 58 कार्टन शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
सब्जी के नीचे छिपाकर रखा था: मिली जानकारी के अनुसार, जमुई पुलिस ने सब्जी के नीचे छिपाकर कर रहे शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 522 लीटर की 58 कार्टन शराब, जिसकी कीमत 10 लाख के आसपास है, बरामद किया है.
58 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. जहां सब्जी लदे पिकअप वाहन से 58 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: बताया जा रहा कि सिकंदरा के थाना प्रभारी चंदन कुमार को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से शराब की खेप सिकंदरा नवादा रोड से गुजरने वाली है, जिसको लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने जवानों को सभी मुख्य सड़कों पर तैनात कर दिया था. शराब लदी पिकअप पुलिस को देखते ही गाड़ी तेज गति से भागने का प्रयास किया जाने लगा.
पिकअप वाहन को खदेड़कर पकड़ा: लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद सिकंदरा पुलिस ने चौड़ीहा गांव के समीप पिकअप वाहन को पकड़ लिया. वाहन की जांच की गई तो पिकअप से शराब की कई पेटियां बरामद की गई. मौके से गाड़ी के चालक और हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. साथ ही शराब की खेप कहां से आ रही थी और और कहां सप्लाई की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल लोगो पर कड़ी कारवाई की जायेगी." - चंदन कुमार, थाना प्रभारी, सिकंदरा
इसे भी पढ़े- ट्रक में लदी सब्जी के नीचे छिपा रखी थी दारू, डिलीवरी से पहले छपरा में पकड़ी गई 45 लाख की खेप