नालंदाः बिहार के नालंदा में करंट लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र केवाली गांव की है. दोनों मृतक रिश्ते में साला और बहनोई हैं. मृतकों की पहचान स्व लालू यादव का 50 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव और सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव के तौर पर हुई है.
नालंदा में करंट से मौतः घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बढ़न यादव अपने खेत में मोटर लगा रहे थे. हरेंद्र भी मोटर लगने का काम करता है. इसीलिए उसे साथ लेकर खेत पर चले गए. उसी क्रम में सेफ्टी वायर में किसी तरह करंट आ गया. करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दोनों का शव खेत में ही पड़ा रहा.
खेत में पड़ा था शवः काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने खेत गए. दोनों खेत में गिरा हुआ था. इसके बाद दोनों को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी पासवान ने करंट से मौत की पुष्टि की है.
"शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. खेत में मोटर लगाने के दौरान करंट लगने से दोनों की मौत बताई जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - जेपी पासवान, खुदागंज थानाध्यक्ष
24 घंटे में 4 किसानों की मौतः आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में 4 किसानों की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. एक करायपरसुराय और एक चंडी थाना क्षेत्र का है. धान रोपनी का कार्य चल रहा है ऐसे में करेंट की चपेट में आने से आए दिन एक मौतें हो रही है.
यह भी पढ़ेंः करंट बन गया काल, नालंदा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत - TWO PEOPLE DIED