ETV Bharat / state

गया में लेवी मांगने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, धमकी भरा पर्चा बरामद - गया में नक्सली

Naxalites In Gaya: गया में लेवी मांगने वाले दो नक्सली गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार नक्सली योगेश्वर यादव काफी कुख्यात रहा है. इसके खिलाफ कई कांड गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

गया में दो नक्सली गिरफ्तार
गया में दो नक्सली गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:51 PM IST

गया: बिहार के गया में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक नक्सली पूर्व से कुख्यात रहा है. एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र देकर भागने की कोशिश के दौरान नक्सली विमल यादव को पकड़ लिया गया. वहीं, दूसरे को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गया में दो नक्सली गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह कॉलोनी में डीपीएस सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के समीप एक मकान में नक्सली विमल यादव पहुंचा था. उसके द्वारा उस घर के एक व्यक्ति को धमकी भरा पर्चा लिफाफे में करके दिया गया. उसके बाद वह भागने लगा. भागने के दौरान उसे लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया. इसकी सूचना लोगों ने रामपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विमल यादव को हिरासत मिल लिया और पूछताछ शुरू कर दी.

निशानदेही पर नक्सली योगेश्वर उर्फ नेपाली गिरफ्तार: पकड़ाए विमल यादव से पुलिस ने पूछताछ में बताया कि आमस थाना अंतर्गत के रहने वाले योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली यादव के कहने पर उसने यह धमकी वाला पत्र यहां पहुंचाया था. उसके इस खुलासे के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने आमस थाना क्षेत्र के बोधी स्थान में छापेमारी की और कुख्यात नक्सली योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों नक्सलियों से पूछताछ: बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली योगेश्वर यादव काफी कुख्यात रहा है. इसके खिलाफ कई कांड गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं विमल यादव के खिलाफ भी पूर्व से कांड दर्ज है. विमल यादव के पास से पुलिस की टीम ने भाकपा मोओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधी पत्र आदि बरामद किया है. वहीं, नक्सलियों के पास से पंपलेट भी बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

"दो नक्सलियों को पकड़ा गया है. पकड़ाए नक्सलियों में विमल यादव खैरी कसमा औरंगाबाद और योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली यादव आमस बोधि स्थान शामिल है. इन दोनों का नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से संबंध रहा है. इनके पास से विभिन्न लेवी के पत्र आदि की बरामदगी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें

गया का कुख्यात नक्सली महेश महतो गिरफ्तार, विशेष टीम ने पटना से दबोचा

गया: बिहार के गया में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक नक्सली पूर्व से कुख्यात रहा है. एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र देकर भागने की कोशिश के दौरान नक्सली विमल यादव को पकड़ लिया गया. वहीं, दूसरे को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गया में दो नक्सली गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह कॉलोनी में डीपीएस सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के समीप एक मकान में नक्सली विमल यादव पहुंचा था. उसके द्वारा उस घर के एक व्यक्ति को धमकी भरा पर्चा लिफाफे में करके दिया गया. उसके बाद वह भागने लगा. भागने के दौरान उसे लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया. इसकी सूचना लोगों ने रामपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विमल यादव को हिरासत मिल लिया और पूछताछ शुरू कर दी.

निशानदेही पर नक्सली योगेश्वर उर्फ नेपाली गिरफ्तार: पकड़ाए विमल यादव से पुलिस ने पूछताछ में बताया कि आमस थाना अंतर्गत के रहने वाले योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली यादव के कहने पर उसने यह धमकी वाला पत्र यहां पहुंचाया था. उसके इस खुलासे के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने आमस थाना क्षेत्र के बोधी स्थान में छापेमारी की और कुख्यात नक्सली योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों नक्सलियों से पूछताछ: बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली योगेश्वर यादव काफी कुख्यात रहा है. इसके खिलाफ कई कांड गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं विमल यादव के खिलाफ भी पूर्व से कांड दर्ज है. विमल यादव के पास से पुलिस की टीम ने भाकपा मोओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधी पत्र आदि बरामद किया है. वहीं, नक्सलियों के पास से पंपलेट भी बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

"दो नक्सलियों को पकड़ा गया है. पकड़ाए नक्सलियों में विमल यादव खैरी कसमा औरंगाबाद और योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली यादव आमस बोधि स्थान शामिल है. इन दोनों का नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से संबंध रहा है. इनके पास से विभिन्न लेवी के पत्र आदि की बरामदगी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें

गया का कुख्यात नक्सली महेश महतो गिरफ्तार, विशेष टीम ने पटना से दबोचा

बिहार झारखंड में कई कांडो में संलिप्त नक्सली ने किया सरेंडर, नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा था

गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन शक्तिशाली केन बम बरामद, टार्गेट पर थे सुरक्षा बल

'खाने में बिस्किट देते थे, पानी मांगने पर पीटते थे', गया में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त मुंशी ने सुनाई आपबीती

ईंट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में मास्टर माइंड निकला पूर्व नक्सली, गया पुलिस ने किया अरेस्ट

नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण, अगवा मुंशी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं

नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के बदले मांगी 30 लाख की लेवी, अगवा दो गार्ड को मारपीट के बाद छोड़ा

Last Updated : Feb 5, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.