ETV Bharat / state

सेल्समैन ने शराब देने से किया मना तो शराबियों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग - Fire in Liquor Shop - FIRE IN LIQUOR SHOP

Men Set liquor shop on fire : बहरोड में शराब देने से मना करने पर दो लोगों ने पेट्रोल डालकर ठेके में आग लगा दी. इस दौरान सेल्समैन अंदर ही था. सेल्समैन ने पानी डालकर आग बुझाई.

शराबियों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
शराबियों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 1:28 PM IST

शराबियों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग (ETV Bharat Behror)

बहरोड : शेरपुर गांव के पास शनिवार देर रात को शराब नहीं देने से नाराज दो शराबियों ने पेट्रोल डालकर ठेके में आग लगा दी. इस दौरान सेल्समैन दुकान के अंदर ही थी, जिसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. इसके बाद उसने आग पर पानी डाल कर आग बुझा दी.

शनिवार देर रात फोन के जरिए सूचना मिली थी शेरपुर गांव के पास ठेके में दो लोगों ने आग लगा दी है. मौके पर पहुंचकर ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर दोनों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. : महेश तिवाड़ी, थाना प्रभारी, बहरोड

पढे़ं. रीको एरिया में टायर के गोदाम में आग का तांडव, लाखों का नुकसान - Fire Broke Out In Warehouse

सेल्समैन शिवराम ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे दो व्यक्ति दुकान पर आए और शराब मांगने लगे, लेकिन उसने शराब देने से मना कर दिया. इसपर दोनों शराबी दुकान का शटर बजाने लगे और कुछ देर बाद मौके से चले गए. शराब नहीं देने से नाराज होकर दोनों शराबी देर रात फिर से शराब लेने आए, लेकिन फिर से उन्हें मना किया. इसपर दोनों युवकों ने दुकान के अंदर और बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

आगजनी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. आगजनी की घटना की सूचना सेल्समैन ने ठेकेदार कंवर सिंह को दी. कंवर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि आग लगाने वाले दोनों युवक गांव शेरपुर के ही हैं. उनकी पंहुचान कर ली गई है. जल्द ही पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

शराबियों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग (ETV Bharat Behror)

बहरोड : शेरपुर गांव के पास शनिवार देर रात को शराब नहीं देने से नाराज दो शराबियों ने पेट्रोल डालकर ठेके में आग लगा दी. इस दौरान सेल्समैन दुकान के अंदर ही थी, जिसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. इसके बाद उसने आग पर पानी डाल कर आग बुझा दी.

शनिवार देर रात फोन के जरिए सूचना मिली थी शेरपुर गांव के पास ठेके में दो लोगों ने आग लगा दी है. मौके पर पहुंचकर ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर दोनों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. : महेश तिवाड़ी, थाना प्रभारी, बहरोड

पढे़ं. रीको एरिया में टायर के गोदाम में आग का तांडव, लाखों का नुकसान - Fire Broke Out In Warehouse

सेल्समैन शिवराम ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे दो व्यक्ति दुकान पर आए और शराब मांगने लगे, लेकिन उसने शराब देने से मना कर दिया. इसपर दोनों शराबी दुकान का शटर बजाने लगे और कुछ देर बाद मौके से चले गए. शराब नहीं देने से नाराज होकर दोनों शराबी देर रात फिर से शराब लेने आए, लेकिन फिर से उन्हें मना किया. इसपर दोनों युवकों ने दुकान के अंदर और बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

आगजनी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. आगजनी की घटना की सूचना सेल्समैन ने ठेकेदार कंवर सिंह को दी. कंवर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि आग लगाने वाले दोनों युवक गांव शेरपुर के ही हैं. उनकी पंहुचान कर ली गई है. जल्द ही पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.