रामपुर: सिविल लाइंस इलाके में रविवार रात दो बुजुर्गों की सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. इसमें से एक दुकान पर चौकीदारी करता था, जबकि दूसरे की पंचर की दुकान है. दोनों की उम्र 60 साल के करीब बताई जा रही है. दोनों बुजर्ग दुकान के बाहर खुले में सोया करते थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की है. फिलहाल किसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
डबल मर्डर से मची सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे. कुछ ही देर में मृतकों की शिनाख्त हो गई. इसमें एक ताहिर मैकेनिक की दुकान पर चौकीदारी करता था. जबकि दूसरे की पहचान फरजंद के रूप में हुई है. जिसकी पंचर की दुकान है. ताहिर राजद्वारा का रहने वाला था, और उसकी शादी नहीं हुई थी. जबकि फरजंद रोशनबाग निवासी था और उसके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. बताते हैं कि ताहिर और फरजंद दुकान के बाहर ही सोया करते थे. सोमवार सुबह दोनों मृत अवस्था में मिले. दोनों के सिर से खून बह रहा था. आशंका है कि रविवार रात डंडे से सिर पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया होगा.
पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से घटना को लेकर पूछताछ की है. साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ में उन्होंने किसी भी रंजिश से इंकार किया है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों के सिर पर चोट के निशान हैं. इनमें से एक टायर पंचर की दुकान टेंट लगाकर चलाया करता था. दूसरा मैकेनिक की दुकान पर चौकीदार का काम करता था. दोनों खुले में सोए हुए थे. चोटें आई हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या हुई है.