ETV Bharat / state

रामपुर में दो बुजुर्गों की हत्या, दुकान के बाहर सोते समय सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट - DOUBLE MURDER IN RAMPUR

परिजनों से पूछताछ में नहीं सामने आई किसी रंजिश की बात, छानबीन में लगी पुलिस.

रामपुर में डबल मर्डर.
रामपुर में डबल मर्डर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 2:00 PM IST

रामपुर: सिविल लाइंस इलाके में रविवार रात दो बुजुर्गों की सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. इसमें से एक दुकान पर चौकीदारी करता था, जबकि दूसरे की पंचर की दुकान है. दोनों की उम्र 60 साल के करीब बताई जा रही है. दोनों बुजर्ग दुकान के बाहर खुले में सोया करते थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की है. फिलहाल किसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

रामपुर में डबल मर्डर. (Video Credit; ETV Bharat)

डबल मर्डर से मची सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे. कुछ ही देर में मृतकों की शिनाख्त हो गई. इसमें एक ताहिर मैकेनिक की दुकान पर चौकीदारी करता था. जबकि दूसरे की पहचान फरजंद के रूप में हुई है. जिसकी पंचर की दुकान है. ताहिर राजद्वारा का रहने वाला था, और उसकी शादी नहीं हुई थी. जबकि फरजंद रोशनबाग निवासी था और उसके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. बताते हैं कि ताहिर और फरजंद दुकान के बाहर ही सोया करते थे. सोमवार सुबह दोनों मृत अवस्था में मिले. दोनों के सिर से खून बह रहा था. आशंका है कि रविवार रात डंडे से सिर पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया होगा.

पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से घटना को लेकर पूछताछ की है. साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ में उन्होंने किसी भी रंजिश से इंकार किया है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों के सिर पर चोट के निशान हैं. इनमें से एक टायर पंचर की दुकान टेंट लगाकर चलाया करता था. दूसरा मैकेनिक की दुकान पर चौकीदार का काम करता था. दोनों खुले में सोए हुए थे. चोटें आई हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या हुई है.

यह भी पढ़ें : संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश और लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां - SAMBHAL SHIV TEMPLE

रामपुर: सिविल लाइंस इलाके में रविवार रात दो बुजुर्गों की सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. इसमें से एक दुकान पर चौकीदारी करता था, जबकि दूसरे की पंचर की दुकान है. दोनों की उम्र 60 साल के करीब बताई जा रही है. दोनों बुजर्ग दुकान के बाहर खुले में सोया करते थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की है. फिलहाल किसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

रामपुर में डबल मर्डर. (Video Credit; ETV Bharat)

डबल मर्डर से मची सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे. कुछ ही देर में मृतकों की शिनाख्त हो गई. इसमें एक ताहिर मैकेनिक की दुकान पर चौकीदारी करता था. जबकि दूसरे की पहचान फरजंद के रूप में हुई है. जिसकी पंचर की दुकान है. ताहिर राजद्वारा का रहने वाला था, और उसकी शादी नहीं हुई थी. जबकि फरजंद रोशनबाग निवासी था और उसके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. बताते हैं कि ताहिर और फरजंद दुकान के बाहर ही सोया करते थे. सोमवार सुबह दोनों मृत अवस्था में मिले. दोनों के सिर से खून बह रहा था. आशंका है कि रविवार रात डंडे से सिर पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया होगा.

पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से घटना को लेकर पूछताछ की है. साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ में उन्होंने किसी भी रंजिश से इंकार किया है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों के सिर पर चोट के निशान हैं. इनमें से एक टायर पंचर की दुकान टेंट लगाकर चलाया करता था. दूसरा मैकेनिक की दुकान पर चौकीदार का काम करता था. दोनों खुले में सोए हुए थे. चोटें आई हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या हुई है.

यह भी पढ़ें : संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश और लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां - SAMBHAL SHIV TEMPLE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.