मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में राहगीरों से लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या करने वाले गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने एनकाउंटर किया है. दोनों को पैर में गोली लगी है. जबकि, एक शातिर फरार है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियो को अहियापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पुलिस अपने साथ लेकर आ रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस जवान से हथियार छीन ली और फायरिंग करने लगे. पुलिस पर करीब तीन राउंड फायरिंग की गई. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें दोनों अपराधियो को गोली लगी है.
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर : एनकाउंटर का यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों अपराधियों की शिनाख्त अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी पंकज कुमार और मुरादपुर के विकाश कुमार के रूप में हुई है. जबकि सूरज कुमार फरार है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली. दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है.
दोनो घटनाएं एक जैसी, तब पहुंची पुलिस: जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक स्थित सर्किट हाउस रोड में आर्मी कैंटीन के पास जूनियर इंजीनियर मो. हारिस और अहियापुर में हेडमास्टर गोपाल कुंवर हत्याकांड में दोनों शामिल थे. दोनों घटनाओं में पुलिस को कई समानताएं मिली थी. दोनों घटनाएं सुबह में की गई थी. दोनों घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया था. सीसीटीवी में दिख रही बाइक और अपराधियों का हुलिया व उम्र भी एक समान था. मोबाइल लोकेशन से पुलिस टीम को आशंका थी कि अहियापुर इलाके के अपराधियों ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है.
लूट का ट्रेंड : इस गिरोह के अपराधी सुबह या देर रात अकेले जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. पैदल जा रहे राहगीर को बाइक सवार तीन अपराधी आगे से घेरते, एक राहगीर को पकड़ लेता, दूसरा छिनतई करता, विरोध पर चाकू घोंप देता. इसके बाद घायल व्यक्ति से रुपए, मोबाइल और पर्स छीनकर तीनों अपराधी बाइक पर बैठकर भाग जाते. चाकू शरीर के उस हिस्से में मारता है कि जख्मी 10 से 20 कदम चलने के बाद सड़क पर गिर जाता है. अत्यधिक खून रिसाव के कारण गिरने के कुछ देर के बाद घायल की मौत हो जाती है.
लूट के मोबाइल का लोकेशन अहियापुर : दोनों हत्याकांड में लूटे गए मोबाइल का लोकेशन अहियापुर इलाके में मिला था. आर्मी कैंटीन के सामने लूट के बाद गोबरसाही, भगवानपुर व बैरिया होकर अपराधी अहियापुर में मेडिकल के आसपास पहुंचकर मोबाइल बंद किया था. दूसरी घटना में अहियापुर से वारदात के बाद अपराधी जीरीमाइल चौक से सीतामढ़ी रोड होकर मेडिकल के पास पहुंचकर मोबाइल बंद किया. दोनों घटनाओं के तार मेडिकल कॉलेज के निकट से जुड़ रहे थे. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया.
इंजीनियर हत्याकांड : बताते चलें कि काजी मोहम्मदपुर थाना के आर्मी कैंटीन के सामने सर्किट हाउस रोड में जूनियर इंजीनियर मो. हारिस की लूट के दौरान चाकू मार दिया था. मौके पर ही मो. हारिस की मौत हो गई थी. वह हॉस्पिटल में भर्ती अपनी पत्नी व नवजात को देखने जा रहे थे. एक जून की अहले सुबह शव मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई थी.
शिक्षक हत्याकांड : दूसरी घटना अहियापुर में तीन जून की अहले सुबह हुई . मोतिहारी के संग्रामपुर स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकले प्रभारी हेडमास्टर गोपाल कुंवर की भी लूट के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. गोपाल कुंवर मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत अतापुर गांव के रहने वाले थे. शहर के सलेमपुर-अहियापुर में 5 वर्षों से अपना मकान बनाकर पत्नी के साथ रहते थे. पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर हाई स्कूल में पोस्टिंग थी. ट्रेन पकड़ने मुजफ्फरपुर जंक्शन जाना था. पौने 4 बजे सुबह में आवास से जीरोमाइल जा रहे थे. इसी दौरान अहियापुर चौराहे पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने घेरकर उनका पर्स व मोबाइल छीन लिया. विरोध किया तो पेट पर 2 बार और गर्दन पर चाकू से हमला किया. मौके पर ही ज्यादा खून निकलने से उन्होंने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें :-
मुजफ्फरपुर में हैवान पिता ने दोनों बच्चों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत - Murder In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या, DJ ट्रॉली से कुचलकर मार डाला - murder in Muzaffarpur