डीडवाना. श्रीबालाजी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 7 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है. ये डोडा चूरा एक ट्रक से बरामद किया गया है. श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तिरपाल से ढंके एक ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली. इस दौरान उसमें 7 करोड़ रुपए का अवैध मादक पदार्थ यानी डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को पुलिस थाना श्रीबालाजी के सामने लगे नाका पर नाकाबंदी करते हुए नागौर से बीकानेर की तरफ आ रही एक कार को रुकवाया गया. ये कार मादक पदार्थ से भरे ट्रक के आगे चलकर एस्कोर्ट के रूप में कार्य कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक जिसमें ऊपर तिरपाल लगा हुआ था, नाकाबंदी पर रुकवाया गया. इस दौरान ट्रक में बैठा व्यक्ति पुलिस नाकाबंदी को देखकर फरार हो गया.
पढ़ें. उदयपुर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, गुजरात ले जाया जा रहा था जखीरा
इन्हें किया गया गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों की तलाशी ली गई तो ट्रक में 173 कट्टों में डोडा चूरा भरा होना पाया गया. इनका कुल वजन करीब 4622 किलो 250 ग्राम था. अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राकेश यादव (26) पुत्र वेदनाथ यादव निवासी दरभंगा, बिहार और सफी मौहम्मद (35) पुत्र बाबूजी मुस्लिम लुहार निवासी नागौर के रूप में की गई है. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व फर्जी नम्बर प्लेट उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.