डीग: पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सोशल मीडिया पर सस्ती कीमत में वाहन बेचने के विज्ञापन अपलोड कर भोले भाले लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल जब्त किए हैं.
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि थाना खोह पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति खोह से भयाडी जाने वाले रास्ते पर साइबर ठगी के काम में लगे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर छापा मारा. टीम ने मौके से भौडाकी निवासी रहीश पुत्र उम्मर और भयाडी निवासी साबिर पुत्र नूरदीन को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
पढ़ें: साइबर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वारदात
इस तरह करते थे ठगी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक पर मोटरसाइकिल और कार बेचने के फर्जी विज्ञापन डालते थे. ये विज्ञापन देखकर लोग उनसे संपर्क करते और वे उन्हें झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खोह में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर ठगी में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की वारदातें की गई, उसका भी पता लगाया जा रहा है.