छपरा (सारण): उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार 3 अप्रैल को भेलडी थाना क्षेत्र के तकिया मध्य विद्यालय के पास एक ट्रक से लाखों की शराब जब्त की. टेट्रा पैक में विभिन्न ब्रांडों की 181.440 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. इस दौरान ट्रक ड्राइवर उत्पाद विभाग टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: सारण के उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिकारी केशव कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 181.440 लीटर शराब जब्त की गयी है. बरामद शराब की कीमत लगभग1,45,120 रुपया है. इस छापामारी दल में रजनीश पटेल निरीक्षक मद्य निषेध, हेमा कुमारी अवर निरीक्षक मध निषेध, बैजू कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध पप्पू कुमार सहायक अवर मद्य निषेध की सक्रिय भूमिका रही. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहा अभियानः शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिला पुलिस, एंटी लीकर टास्क फोर्स, उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. सारण के तीनों राजमार्गों पर जो उत्तर प्रदेश से आते हैं उन पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. वहां पर विशेष चौकी बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इसके बाद भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में कार से 228 लीटर शराब किया बरामद, उत्पाद विभाग को चकमा देकर चालक फरार - EXCISE DEPARTMENT IN Chapra
इसे भी पढ़ेंः छपरा में शराब माफिया के हौसले बुलंद, छापा मारने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला