ETV Bharat / state

ठगों से परेशान MP के शिक्षक ने की खुदकुशी, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे शातिर - Teacher Dies By Suicide - TEACHER DIES BY SUICIDE

Teacher Dies By Suicide, राजस्थान के साइबर ठगों से परेशान होकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक ने खुदकुशी कर ली. साइबर ठग शिक्षक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और लगातार उससे पैसों की मांग कर रहे थे. वहीं, इस मामले में डीग की कामां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक ठग को गिरफ्तार किया है.

Teacher Dies By Suicide
ठगों से परेशान MP के शिक्षक ने की खुदकुशी (ETV BHARAT BHARATPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 11:44 AM IST

भरतपुर. साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. साइबर ठग अश्लील वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर रहे थे. शिक्षक ठगों की डिमांड पूरी नहीं कर पाया और क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली. मामले में डीग की कामां थाना पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक ठग को गिरफ्तार किया है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कस्बा अमरवाड़ा निवासी सुरेश (27) पुत्र बलदेव सरकारी शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला हिवरा सनी में कार्यरत था. साइबर ठगों ने शिक्षक को झांसे में लेकर उसे वीडियो कॉल किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो बनाकर ठग लगातार शिक्षक को ब्लैकमेल करने लगे और रुपयों की मांग करते रहे.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में युवक ने की खुदकुशी, घटना के बाद फरार हुई पत्नी

सरकारी शिक्षक, ठगों की अवैध मांग पूरी नहीं कर पाया तो ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान सरकारी शिक्षक ने 6 जून, 2024 को आत्महत्या कर ली. मामले में डीग जिले के थाना कामां पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ठगों पर लगाम लगाने के लिए रेंज पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चला रखा है, जिसके तहत हर दिन कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

भरतपुर. साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. साइबर ठग अश्लील वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर रहे थे. शिक्षक ठगों की डिमांड पूरी नहीं कर पाया और क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली. मामले में डीग की कामां थाना पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक ठग को गिरफ्तार किया है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कस्बा अमरवाड़ा निवासी सुरेश (27) पुत्र बलदेव सरकारी शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला हिवरा सनी में कार्यरत था. साइबर ठगों ने शिक्षक को झांसे में लेकर उसे वीडियो कॉल किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो बनाकर ठग लगातार शिक्षक को ब्लैकमेल करने लगे और रुपयों की मांग करते रहे.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में युवक ने की खुदकुशी, घटना के बाद फरार हुई पत्नी

सरकारी शिक्षक, ठगों की अवैध मांग पूरी नहीं कर पाया तो ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान सरकारी शिक्षक ने 6 जून, 2024 को आत्महत्या कर ली. मामले में डीग जिले के थाना कामां पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ठगों पर लगाम लगाने के लिए रेंज पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चला रखा है, जिसके तहत हर दिन कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ठगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.