ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में यातायात माह की शुरुआत, पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

-नोएडा में 'यातायात माह' का शुभारंभ -पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अभियान को दिखाई हरी झंडी -ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने पर जोर

यातायात अभियान की थीम 'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें'
यातायात अभियान की थीम 'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 9:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में यातायात माह का शुक्रवार 1 नवंवर को भव्य शुभारंभ हुआ. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 स्थित कार्यालय से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की. हर साल की तरह इस बार भी नवंबर माह को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है.

पुलिस कमिश्नर ने लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया और बताया कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है. इस पूरे माह विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने यातायात माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक अच्छा इनाम देने की घोषणा की जो एक्सीडेंट में किसी ज़िन्दगी बचाने का काम करेंगे.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की यातायात माह की शुरुआत (ETV BHARAT)

ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने पर जोर : इस दौरान यातायात जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और आमजन को इन नियमों के प्रति सजग करने का संदेश दिया गया. अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर ने यातायात जागरूकता, प्रवर्तन, और ट्रैफिक वॉलंटियर्स के जरिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.नोएडा पुलिस इस मौके पर अपने संसाधनों को प्रदर्शित कर ये दिखाने की कोशिश की, कैसे वह इसका इस्तेमाल अभियान को खास बनाने के लिए करेंगेे.

'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें' : नोएडा पुलिस के मुताबिक, इस बार यातायात अभियान में 'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें' विषय है. इस विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे इस तरह के हादसों पर लगाम लगाया जा सके. नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को 'यातायात माह' के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क हादसे को रोकने और जागरूकता फैलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए.

बाइक रैली निकालकर किया जागरूक : यातायात माह अभियान की शुरुआत के दौरान हरी झंडी देखते ही बाइक पर सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली के लिए निकल पड़े. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने साल भर की उपलब्धियों और यातायात से जुड़ी शहर की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से अधिक के समय में नोएडा में काफी बदलाव देखने को मिला है. जिन इलाकों में हमारे ट्रैफिक पुलिस की प्रजेंस है, वहां यातायात नियमों का पालन हो रहा है, जिन ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक की प्रजेंस नहीं है, वहाँ पर अभी भी तीन सवारी चार सवारी, दो व्हीलर पर बिना हेलमेट की सवारी ये अभी भी आदतों में शुमार है. थोड़ी सी अवेयरनेस कैंपेन के साथ स्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट ड्राइव चलाएं ? मौके पर ही उनको बताएं और उसका दो माह के अंदर नेक्स्ट ईयर न्यू इयर्स पर हमको उसका कुछ सुखद सकारात्मक परिणाम देखने को मिले.

शॉर्टकट और रांग साइड ड्राइविंग हादसों की बड़ी वजह : पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नोएडा एक अर्बन मेट्रोपॉलिटन सिटी है. यहां की रफ्तार तेज है और ऑफिस से छूटने के बाद घर पहुंचने की जल्दी में लोग शॉर्टकट, रांग साइड ड्राइविंग करना और जहां पर कट नहीं है. वहां पर भी कोई जुगाड़ बना लेना उनकी दिनचर्या का अंग बन चुका है. यह बात सभ्य और पढ़े लिखे समाज की है, जो पॉश रिहायशी इलाकों में रहते हैं. इस साल यातायात कैंपेन इस दिशा में भी काम करेगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा में महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और नई पुलिस चौकी का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 64 किलोग्राम गांजा के साथ 75 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में यातायात माह का शुक्रवार 1 नवंवर को भव्य शुभारंभ हुआ. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 स्थित कार्यालय से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की. हर साल की तरह इस बार भी नवंबर माह को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है.

पुलिस कमिश्नर ने लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया और बताया कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है. इस पूरे माह विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने यातायात माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक अच्छा इनाम देने की घोषणा की जो एक्सीडेंट में किसी ज़िन्दगी बचाने का काम करेंगे.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की यातायात माह की शुरुआत (ETV BHARAT)

ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने पर जोर : इस दौरान यातायात जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और आमजन को इन नियमों के प्रति सजग करने का संदेश दिया गया. अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर ने यातायात जागरूकता, प्रवर्तन, और ट्रैफिक वॉलंटियर्स के जरिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.नोएडा पुलिस इस मौके पर अपने संसाधनों को प्रदर्शित कर ये दिखाने की कोशिश की, कैसे वह इसका इस्तेमाल अभियान को खास बनाने के लिए करेंगेे.

'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें' : नोएडा पुलिस के मुताबिक, इस बार यातायात अभियान में 'रॉन्ग साइड ना चले और रफ्तार पर कंट्रोल रखें' विषय है. इस विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे इस तरह के हादसों पर लगाम लगाया जा सके. नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को 'यातायात माह' के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क हादसे को रोकने और जागरूकता फैलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए.

बाइक रैली निकालकर किया जागरूक : यातायात माह अभियान की शुरुआत के दौरान हरी झंडी देखते ही बाइक पर सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली के लिए निकल पड़े. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने साल भर की उपलब्धियों और यातायात से जुड़ी शहर की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से अधिक के समय में नोएडा में काफी बदलाव देखने को मिला है. जिन इलाकों में हमारे ट्रैफिक पुलिस की प्रजेंस है, वहां यातायात नियमों का पालन हो रहा है, जिन ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक की प्रजेंस नहीं है, वहाँ पर अभी भी तीन सवारी चार सवारी, दो व्हीलर पर बिना हेलमेट की सवारी ये अभी भी आदतों में शुमार है. थोड़ी सी अवेयरनेस कैंपेन के साथ स्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट ड्राइव चलाएं ? मौके पर ही उनको बताएं और उसका दो माह के अंदर नेक्स्ट ईयर न्यू इयर्स पर हमको उसका कुछ सुखद सकारात्मक परिणाम देखने को मिले.

शॉर्टकट और रांग साइड ड्राइविंग हादसों की बड़ी वजह : पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नोएडा एक अर्बन मेट्रोपॉलिटन सिटी है. यहां की रफ्तार तेज है और ऑफिस से छूटने के बाद घर पहुंचने की जल्दी में लोग शॉर्टकट, रांग साइड ड्राइविंग करना और जहां पर कट नहीं है. वहां पर भी कोई जुगाड़ बना लेना उनकी दिनचर्या का अंग बन चुका है. यह बात सभ्य और पढ़े लिखे समाज की है, जो पॉश रिहायशी इलाकों में रहते हैं. इस साल यातायात कैंपेन इस दिशा में भी काम करेगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा में महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और नई पुलिस चौकी का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 64 किलोग्राम गांजा के साथ 75 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.