रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी की तपिश और हीटवेव के बीच रायपुर में एक ट्रैफिक जवान ने दम तोड़ दिया. ट्रैफिक जवान अपनी ड्यूटी के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ड्यूटी के लिए निकले ट्रैफिक जवान की मौत: मृत जवान का नाम भगीरथ कंवर है. जो ट्रैफिक थाना भनपुरी में पदस्थ था. दोपहर को ट्रैफिक व्यवस्था में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी. गुरुवार को वह ड्यूटी स्थल जा रहा था इसी दौरान अचानक धनेली गांव के पास बेचैनी महसूस होने पर एक दुकान के पास बैठकर आराम करने लगा. तभी चक्कर आकर बेहोश हो गया.
ट्रैफिक जवान के बेहोश होने के बाद आरआई (Reserve Inspector) अनीस सारथी ने इलाज के लिए बंजारी के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ट्रैफिक जवान का बीपी और ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया है जो बहुत कम था. हालत खराब होने पर मेकाहारा ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.-गुरजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी
हार्ट और किडनी में इन्फेक्शन: शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ट्रैफिक जवान की मौत का कारण हार्ट और किडनी में इन्फेक्शन का लक्षण दिखाई दिया है. लेकिन मौत के सही कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया.
छत्तीसगढ़ में गर्मा का कहर: छत्तीसगढ़ में अब तक भीषण गर्मी और हीटवेव की वजह से यह तीसरी मौत है. इसके पहले बुधवार को सिमगा में ग्राम ठेकुना के पास रायपुर बिलासपुर हाईवे के किनारे एक वृद्ध महिला की लाश मिली थी. भीषण गर्मी की तपिश और ही वेव की वजह से 70 वर्षीय महिला की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही दुर्ग जिले के एक महिला श्रमिक की मौत भी हो गई. मृतक महिला मनरेगा के तहत अहेरी नर्सरी में काम करती थी. काम के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी. मृतक महिला का नाम भद्रा बाई है, और यह पूरा मामला नंदिनी थाने का है.