शिवहर: शिवहर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास हुआ. जहां एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया. हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इधर, स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. पुलिस सभी को समझने में लगी हुई है.
1 हफ्ते पहले हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार, तरियानी थाना निवासी लालजी साहनी का पुत्र चंदन कुमार की शादी जगदीशपुर कोठिया निवासी बिकाऊ सहनी की बेटी से विगत एक सप्ताह पूर्व हुई थी. वह अपनी पत्नी को मायके पहुंचा कर वापस आ रहा था, तभी सलेमपुर चौक पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उल्टे साइड से आने पर हुई टक्कर: घटना को लेकर मृतक चंदन कुमार के चाचा गंगा सहनी ने बताया एक साइड से ट्रैक्टर आ रहा था. दूसरे ओर से लड़का बाइक लेकर के जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर के उल्टे साइड से आने के कारण ड्राइवर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया.
मौके पर ही तोड़ा दम: बताया जा रहा कि ट्रैक्टर के ड्राइवर का उसके मालिक से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वह काफी परेशान था, जिस वजह से यह घटना घटी. टक्कर में ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा बाइक सवार लड़के के ब्रेन पर लग गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने सड़क जाम कर दिया: इधर, ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. बाद में घटना की सूचना मिलते ही तरियानी थाना की पुलिस वहां पहुंची और सभी को समझने में लग गई है. वहीं, इस मामले मे तरियानी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की मामले की जांच कर रहे है. पुलिस इस मामले मे अपनी कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़े- अररिया में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में फंस गई ई रिक्शा, दो की मौत, सात घायल - Road Accident