आगरा: योगी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सोमवार देर शाम आगरा पहुंचे. आगरा के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर मंत्री जयवीर सिंह पहली बार आगरा आए हैं. उन्होंने मंगलवार सुबह शीश महल किला उद्यान पश्चिमी गेट के पास सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की. मीडिया से रूबरू होने पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार गुंडों पर भारी है. ऐसे में जहां भी किसी गुंडे या बदमाश पर कार्रवाई होती है तो उसका लिंक सपा से निकलता है. ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव उनकी तरफदारी में उतर आते हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव गुंडों के गैंग के सरगना हैं. इसलिए तो जब उनके किसी साथी या शार्गिद पर कार्रवाई होती है तो उन्हें पीड़ा होती है. इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा संगठन के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद 11 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा में अधिकारियों के साथ सोमवार शाम को बैठक की थी. मंगलवार सुबह ये कार्यक्रम शुरू किया है. प्रदेश में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 15 दिन का सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ है. मीडिया से रूबरू होने पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सरकार की योजनाएं गिनाईं.
जितना बड़ा समाजवादी, उनता ही बड़ा अपराधी : पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव के यूपी सरकार पर किए जा रहे जुबानी हमले पर कहा कि सीएम योगी की वजह से कानून व्यवस्था बेहतर है. मगर, जहां भी अपराध होता है, उसमें सपा के शार्गिद निकलते हैं. सन 2012 से 2017 तक सपा में गुंडों के आंतक की वजह से जनता ने एक नारा दिया था, जो जितना बडा समाजवादी, उतना ही बड़ा अपराधी. इससे ही जनता ने सपा को नकार दिया. जिससे यूपी में भाजपा की सरकार बनी. तभी से जो भी अपराध कर रहा है, उस पर योगी सरकार शिकंजा कस रही है. जहां भी कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो वो सपा का शार्गिद निकलता है. इसलिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का प्यार उमड़ पडता है. अखिलेश यादव गुंडों के गैंग के सरगना हैं. इसलिए तो जब उनके किसी साथी या शार्गिद पर कार्रवाई होती है तो उन्हें पीड़ा होती है. फालतू की बयानबाजी शुरू कर देते हैं.
इन कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक सर्किट हाउस में जिला के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद आगरा से रवाना होंगे.
एक साल पहले की घोषणाएं भी अधूरी : यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अब आगरा के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. बीते एक साल पहले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सम्मान समारोह में आगरा किला का लाइट एंड साउंड शो 15 सितंबर 2023 में शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन, एक साल पूरा हो चुका है. अभी तक आगरा किला में ये शो शुरू ही नहीं हुआ है. ऐसे ही सीएम योगी और पर्यटन मंत्री ने 25 दिसंबर 2023 को बटेश्वर से आगरा की हेलिकॉप्टर सेवा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुरू की थी. मगर, इसके बाद हेलिकॉप्टर की अभी तक एक उड़ान नहीं हुई है. इसके साथ ही आगरा में रिवरफ्रंट गार्डन और बैराज की योजना को लेकर उनके दावे अब तक पूरे नहीं हुए हैं.