ETV Bharat / state

RSGL के बाद टोरेंट ने भी सीएनजी के दामों में की ढाई रुपए की कटौती - Torrent cuts CNG rate

आएएसजीएल के बाद अब टोरेंट गैस ने भी सीएनजी के दामों में कटौती कर दी है. अब टोरेंट गैस ढाई रुपए सस्ती मिल रही है.

Torrent reduced CNG gas price
सीएनजी के दामों में कटौती
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 4:19 PM IST

कोटा. टोरेंट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में ढाई रुपए की कटौती की है. इससे पहले राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) ने भी सीएनजी के दामों में कमी की थी. इसके बाद टोरेंट ने भी गैस के दामों में कमी करने की है. टोरेंट ने प्रदेश के 5 जिलों में स्थित 34 सीएनजी पंप पर दाम कम किए हैं.

गैस के दामों में कमी के बारे में बताते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने बताया कि पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने टोरेंट गैस को देश के 34 जिलों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया है. टोरेंट गैस ने जयपुर, अलवर, धौलपुर, बारां व कोटा जिलों सहित देशभर के अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में सीएनजी गैस के खुदरा दामों में 2.50 रुपए प्रति किलो कटौती की घोषणा की है. कटौती से पहले सीएनजी गैस के दाम 94.9 रुपए प्रति किलो थे. अब 92.4 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इससे सीधे रूप से लाखों ऐसे लोगों को फायदा होगा, जो सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: Good News: पीएनजी और सीएनजी की दरों में बड़ी राहत, जानिए मिलेगा कितना फायदा

RSGL के कोटा में 10 और राजस्थान में 12 सीएनजी पंप हैं. यहां भी 7 मार्च को की गई कटौती लागू हो गई है. सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया कि नई दरें नीमराना, कूकस और कोटा में आरएसजीएल के 10 फिलिंग स्टेशनों पर भी लागू हो गई है. यहां पर अब सीएनजी के दाम 92.40 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. नीमराना व कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर गैस के दाम 91 रुपए प्रति किलो हैं, जो प्रदेश में सबसे कम हैं. इसके अलावा सीएनजी गैस के दाम पेट्रोल की तुलना में करीब 45 और डीजल से 15 प्रतिशत सस्ती है.

कोटा. टोरेंट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में ढाई रुपए की कटौती की है. इससे पहले राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) ने भी सीएनजी के दामों में कमी की थी. इसके बाद टोरेंट ने भी गैस के दामों में कमी करने की है. टोरेंट ने प्रदेश के 5 जिलों में स्थित 34 सीएनजी पंप पर दाम कम किए हैं.

गैस के दामों में कमी के बारे में बताते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने बताया कि पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने टोरेंट गैस को देश के 34 जिलों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया है. टोरेंट गैस ने जयपुर, अलवर, धौलपुर, बारां व कोटा जिलों सहित देशभर के अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में सीएनजी गैस के खुदरा दामों में 2.50 रुपए प्रति किलो कटौती की घोषणा की है. कटौती से पहले सीएनजी गैस के दाम 94.9 रुपए प्रति किलो थे. अब 92.4 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इससे सीधे रूप से लाखों ऐसे लोगों को फायदा होगा, जो सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: Good News: पीएनजी और सीएनजी की दरों में बड़ी राहत, जानिए मिलेगा कितना फायदा

RSGL के कोटा में 10 और राजस्थान में 12 सीएनजी पंप हैं. यहां भी 7 मार्च को की गई कटौती लागू हो गई है. सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया कि नई दरें नीमराना, कूकस और कोटा में आरएसजीएल के 10 फिलिंग स्टेशनों पर भी लागू हो गई है. यहां पर अब सीएनजी के दाम 92.40 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. नीमराना व कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर गैस के दाम 91 रुपए प्रति किलो हैं, जो प्रदेश में सबसे कम हैं. इसके अलावा सीएनजी गैस के दाम पेट्रोल की तुलना में करीब 45 और डीजल से 15 प्रतिशत सस्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.