ETV Bharat / state

Haryana Live: आज से खुले हरियाणा के स्कूल, चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की कई अहम बैठक, दिल्ली एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठंड - HARYANA LIVE NEWS UPDATES

Haryana Live News Updates
Haryana Live News Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 9:13 AM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

9:11 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हरियाणा में बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़/जींद: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई. देर रात भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 9 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं.

यहां पढ़ें पढ़ें- हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, फिलहाल ठंड से राहत नहीं - HARYANA RAIN ALERT

9:07 AM, 16 Jan 2025 (IST)

चंडीगढ़ में आज सीएम नायब सैनी की कई अहम बैठक

चंडीगढ़ में आज हरियाणा के सीएम नायब सैनी कई अहम बैठक करेंगे. सबसे पहले सीएम वूमेन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में ये बैठक होगी. इसके बाद सीएम अमृत सरोवर योजना को लेकर बैठक करेंगे. शाम 5 बजे सीएम नाबार्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

9:06 AM, 16 Jan 2025 (IST)

पलवल में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत

पलवल: दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल के निकट रात्रि के समय रेलवे लाइन को चेक करते समय ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.

9:04 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हिसार में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग-अलग जगह से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

9:02 AM, 16 Jan 2025 (IST)

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पंडित श्रीराम शर्मा की चेयर स्थापित की जाएगी

रोहतक: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां नए बस स्टैंड के नजदीक स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य स्वर्गीय पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के बाहर स्थापित की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पंडित श्रीराम शर्मा चेयर स्थापित की जाएगी. इसके अलावा हरियाणा के किसी एक संस्थान का नाम पंडित श्रीराम शर्मा के नाम पर होगा. श्रीराम शर्मा की जयंती एक अक्टूबर को प्रदेश भर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में मनाई जाएगी. जयंती पर ही कविता व भाषण प्रतियोगिता होंगी.

9:01 AM, 16 Jan 2025 (IST)

कुरुुक्षेत्र में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व जिला में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 387 मामलों में जब्त किये गये नशीलों पदार्थों को बाखली पेपर मील पिहोवा में नष्ट किया गया. इस प्रकार के नशीले पदार्थो को नष्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कमेटी का गठन किया जाता है.

8:55 AM, 16 Jan 2025 (IST)

नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर चंद्रहास की अदालत ने बुधवार को नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को बीस साल का कारावास तथा तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना ना भरने के जुर्म में दोषी को दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. सदर थाना नरवाना इलाके के एक व्यक्ति ने 21 अप्रैल 2023 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को उसकी 16 वर्षीय भतीजी घर से गायब हो गई.

8:53 AM, 16 Jan 2025 (IST)

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में पंजाब विश्विद्यालय के छात्र को चौथा स्थान

चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिकल विभाग ने बयाया कि एमएससी सांख्यिकी (बैच 2021-2023) के छात्र जसविंदरपाल सिंह ने यूपीएससी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है.

8:50 AM, 16 Jan 2025 (IST)

करनाल में नशा संबंधी 204 केसों में सें 178 केसों में आरोपियों को सजा दी गई

करनाल जिले की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक नशा संबंधी मामलों में सजा सुनाने का औसत 87.25 प्रतिशत रहा. एडीजे डॉक्टर गर्ग की कोर्ट ने 51 केसों में 60 नशा तस्करों को सजा सुनाई है. वार्षिक रिपोर्ट 2024 के अनुसार 204 केसों में सें 178 केसों में आरोपियों को सजा दी गई है. करनाल उप-निदेशक, अभियोजन एवं जिला न्यायवादी डॉक्टर पंकज सैनी ने बताया कि सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने एवं समाज को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से नशा कानूनों को सख्ती से लागू कर रही है.

8:47 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्रा दीपिका राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित

हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्रा दीपिका को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पंचकूला, हरियाणा के इंद्रधनुष सभागार में हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से हुए युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीपिका को ये पुरस्कार प्रदान किया. दीपिका को ये पुरस्कार वर्ष 2022-23 की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के लिए मिला है. दीपिका बुधवार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई से मिली.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

9:11 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हरियाणा में बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़/जींद: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई. देर रात भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 9 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं.

यहां पढ़ें पढ़ें- हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, फिलहाल ठंड से राहत नहीं - HARYANA RAIN ALERT

9:07 AM, 16 Jan 2025 (IST)

चंडीगढ़ में आज सीएम नायब सैनी की कई अहम बैठक

चंडीगढ़ में आज हरियाणा के सीएम नायब सैनी कई अहम बैठक करेंगे. सबसे पहले सीएम वूमेन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में ये बैठक होगी. इसके बाद सीएम अमृत सरोवर योजना को लेकर बैठक करेंगे. शाम 5 बजे सीएम नाबार्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

9:06 AM, 16 Jan 2025 (IST)

पलवल में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत

पलवल: दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल के निकट रात्रि के समय रेलवे लाइन को चेक करते समय ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.

9:04 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हिसार में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग-अलग जगह से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

9:02 AM, 16 Jan 2025 (IST)

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पंडित श्रीराम शर्मा की चेयर स्थापित की जाएगी

रोहतक: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां नए बस स्टैंड के नजदीक स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य स्वर्गीय पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के बाहर स्थापित की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पंडित श्रीराम शर्मा चेयर स्थापित की जाएगी. इसके अलावा हरियाणा के किसी एक संस्थान का नाम पंडित श्रीराम शर्मा के नाम पर होगा. श्रीराम शर्मा की जयंती एक अक्टूबर को प्रदेश भर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में मनाई जाएगी. जयंती पर ही कविता व भाषण प्रतियोगिता होंगी.

9:01 AM, 16 Jan 2025 (IST)

कुरुुक्षेत्र में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व जिला में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 387 मामलों में जब्त किये गये नशीलों पदार्थों को बाखली पेपर मील पिहोवा में नष्ट किया गया. इस प्रकार के नशीले पदार्थो को नष्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कमेटी का गठन किया जाता है.

8:55 AM, 16 Jan 2025 (IST)

नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सजा

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर चंद्रहास की अदालत ने बुधवार को नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को बीस साल का कारावास तथा तीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना ना भरने के जुर्म में दोषी को दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. सदर थाना नरवाना इलाके के एक व्यक्ति ने 21 अप्रैल 2023 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को उसकी 16 वर्षीय भतीजी घर से गायब हो गई.

8:53 AM, 16 Jan 2025 (IST)

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में पंजाब विश्विद्यालय के छात्र को चौथा स्थान

चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिकल विभाग ने बयाया कि एमएससी सांख्यिकी (बैच 2021-2023) के छात्र जसविंदरपाल सिंह ने यूपीएससी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है.

8:50 AM, 16 Jan 2025 (IST)

करनाल में नशा संबंधी 204 केसों में सें 178 केसों में आरोपियों को सजा दी गई

करनाल जिले की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक नशा संबंधी मामलों में सजा सुनाने का औसत 87.25 प्रतिशत रहा. एडीजे डॉक्टर गर्ग की कोर्ट ने 51 केसों में 60 नशा तस्करों को सजा सुनाई है. वार्षिक रिपोर्ट 2024 के अनुसार 204 केसों में सें 178 केसों में आरोपियों को सजा दी गई है. करनाल उप-निदेशक, अभियोजन एवं जिला न्यायवादी डॉक्टर पंकज सैनी ने बताया कि सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने एवं समाज को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से नशा कानूनों को सख्ती से लागू कर रही है.

8:47 AM, 16 Jan 2025 (IST)

हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्रा दीपिका राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित

हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्रा दीपिका को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पंचकूला, हरियाणा के इंद्रधनुष सभागार में हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से हुए युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीपिका को ये पुरस्कार प्रदान किया. दीपिका को ये पुरस्कार वर्ष 2022-23 की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के लिए मिला है. दीपिका बुधवार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई से मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.