ETV Bharat / state

घरों में आग का मामला: लड़की के परिवार के फंसाने के लिए अपने ही घरों में लगाई थी आग - fire on houses in dungarpur

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र में बदले की भावना का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लड़की के परिवार को फंसाने के लिए लड़के के पिता ने खुद ही अपने घरों में आग लगाई थी. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.

fire on houses in dungarpur
लड़की के परिवार के फंसाने के लिए अपने ही घरों में लगाई थी आग (photo etv bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 5:44 PM IST

लड़की के परिवार के फंसाने के लिए अपने ही घरों में लगाई थी आग (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने खिरखाइया गांव में एक साथ 4 घरों में आगजनी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आग लगाने वाले लड़के के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिवार को फंसाने के लिए खुद के घरों में आग लगा दी थी. आठ महीने पहले आरोपी का बेटा और गांव की बेटी को भगाकर ले गया था.

धंबोला थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि धंबोला थाना क्षेत्र के खिरखाईया गांव में शुक्रवार को आगजनी की घटना हुई थी. आग लगने से खिरखाइयां गांव ने कांति पुत्र नाना रोत के एक साथ 4 घर जल गए थे. इस घटना के पीछे 8 महीने पहले की एक घटना है, जिसमें कांति का पुत्र एक लड़का और गांव की एक लड़की को भगा ले गया था. लड़का और लड़की के भागने के बाद लड़के का परिवार भी घर छोड़कर चला गया था. दो दिन पहले ही लड़के के पिता कांति अपने घर आए थे और आगजनी की वारदात हुई थी. इसे लेकर लड़के के पिता लड़की के परिवार पर आगजनी करने का आरोप लगा रहे थे. इस पर पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही थी.

पढ़ें: अलवर के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप

थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर कांति से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे सका. इस पर उससे सख्ती से पूछताछ करने पर खुद ही अपने घरों में आग लगाने की वारदात कबूल कर ली. आरोपी ने लड़की के परिवार के लोगों को फंसाने किए खुद के घरों में आग लगाई. पुलिस ने मामले में आरोपी कांति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

लड़की के परिवार के फंसाने के लिए अपने ही घरों में लगाई थी आग (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने खिरखाइया गांव में एक साथ 4 घरों में आगजनी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आग लगाने वाले लड़के के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिवार को फंसाने के लिए खुद के घरों में आग लगा दी थी. आठ महीने पहले आरोपी का बेटा और गांव की बेटी को भगाकर ले गया था.

धंबोला थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि धंबोला थाना क्षेत्र के खिरखाईया गांव में शुक्रवार को आगजनी की घटना हुई थी. आग लगने से खिरखाइयां गांव ने कांति पुत्र नाना रोत के एक साथ 4 घर जल गए थे. इस घटना के पीछे 8 महीने पहले की एक घटना है, जिसमें कांति का पुत्र एक लड़का और गांव की एक लड़की को भगा ले गया था. लड़का और लड़की के भागने के बाद लड़के का परिवार भी घर छोड़कर चला गया था. दो दिन पहले ही लड़के के पिता कांति अपने घर आए थे और आगजनी की वारदात हुई थी. इसे लेकर लड़के के पिता लड़की के परिवार पर आगजनी करने का आरोप लगा रहे थे. इस पर पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही थी.

पढ़ें: अलवर के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप

थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर कांति से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे सका. इस पर उससे सख्ती से पूछताछ करने पर खुद ही अपने घरों में आग लगाने की वारदात कबूल कर ली. आरोपी ने लड़की के परिवार के लोगों को फंसाने किए खुद के घरों में आग लगाई. पुलिस ने मामले में आरोपी कांति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.