मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर युवती मर्डर केस मामले में तिरहुत आईजी शिवदीप लांडे एक्शन में आ गए हैं. अपराधी के खिलाफ के साथ-साथ अब मीडिया पर भी कार्रवाई की तैयारी में हैं. उन्होंने इसी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दे दी है. इस दौरान समाज की कुरीतियों को लेकर भावुक भी नजर आए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसा समाज बना रहे हैं तो जाति-धर्म और समुदाय को लेकर कुरीति अपना रहे हैं.
मीडिया पर उठाए सवालः शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मुजफ्फरपुर की घटना पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त को मुजफ्फरपुर के पारो थाना के अंतर्गत एक नवयुवती की लाश मिलने की खबर प्राप्त हुई थी. खबर प्रप्ति के तुरंत बाद ही जिला पुलिस ने सभी मानकों को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई शुरू कर दी थी. सभी तथ्यों और गिरफ्तारियों के बाद ये मामला ऑनर किलिंग का पाया गया.
समाज से मांगे सवालों के जवाबः शिवदीप लांडे लिखा कि मैं ये पोस्ट इस मामले के विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए नहीं लिख रहा हूं, बल्कि इस केस से संबंधित सभी जानकारी एसएसपी मुजफ्फरपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में साझा कर दी गयी है. मैं आपके समक्ष दो बिन्दुओं पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों से इन दो सवालों के जवाब भी मांगे हैं.
हम कैसे समाज की संरचना कर रहे हैं?: आईजी ने कहा कि एक ऐसा समाज, जहां हम ऑनर किलिंग जैसी संगीन कुरीतियों को अपना लेते हैं. जहां हम बस जात-धर्म और समुदाय को आगे कर किसी भी अपराध को अंजाम दे देते हैं? दूसरी, इन सब बातों से ऊपर जो हमें समझने की जरुरत है कि बिना किसी भी तथ्य को जाने उस संदर्भ में विचार बनाकर लोगों को भ्रमित करना.
पत्रकारों से भी घृणाः उन्होंने घटना को लेकर कहा कि युवती की लाश मिलने के बाद ही अनेक यूट्यूब मीडिया वालों ने इसे सनसनी बनाते हुए बलात्कार की घटना बना दी. किसी ने कहा कि स्तन कटा हुआ था तो किसी ने सामूहिक बलात्कार बता दिया. एफएसएल रिपोर्ट्स इन बातों से विपरीत पाई गयी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसे पत्रकार पर घृणा आती है, जो कुछ व्यूवरशिप के लिए कोई भी काल्पनिक बातें बोलते हैं.
यूट्यूब चैनल होगा बंदः आईजी ने कहा कि जरा सोचिये उस युवती की आत्मा को कितना कष्ट होता होगा. लिहाजा मेरा सभी से ये अनुरोध है कि पहले तथ्य को जानिये और तब उस तरफ आवाज उठाइये. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर कार्रवाई का भी आदेश दिया. सभी सोशल मीडिया और यूट्यूब मीडिया, जिन्होंने मामले में बलात्कार का रूप या जातीय सदभाव बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी और उन चैनलों को बंद कराया जाएगा.
क्या है मामला?: बता दें कि मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक 14 साल की लड़की का शव मिला था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी का रेप कर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद कुछ नेताओं ने इस बात को सह दे दी मीडिया में भी यह खबर खूब चली. सरकार और मुजफ्फरपुर पुलिस की की खूब थू-थू हुई लेकिन पुलिस ने जब खुलासा किया तो कुछ और निकला.
नहीं हुआ था दुष्कर्मः पुलिस ने जांच के दौरान 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती का दुष्कर्म नहीं हुआ था. बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. कुछ नेताओं ने अफवाह फैलाया. इन नेताओं की भी गिरफ्तारी की गयी है. मामला सामने आने के बाद नेता ने मीडिया के सामने मांफी भी मांगी है. पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रेम-प्रसंग में यह हत्या की गयी थी.
कौन हैं शिवदीप लांडेः वरिष्ठ आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे बिहार से सिंघम नाम से जाने जाते हैं. तेज तर्रार और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में हमेशा आगे रहते हैं. शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस हैं. वर्तमान में तिरहुत के आईजी हैं. इससे पहले कोसी में डीआईजी के पद पर भी थे. महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद यूपीएससी पास किया. बिहार कैडर मिला था. कई जिलों में एसपी रहे इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र भेज दिया गया. महाराष्ट्र में सेवा देने के 5 साल बाद फिर बिहार लौट आए.
यह भी पढ़ेंः
- मुजफ्फरपुर कांड में बड़ा खुलासा: पुलिस ने बताया कैसे खौफनाक वारदात को दिया गया था अंजाम - Muzaffarpur Girl Murder Case
- मुजफ्फरपुर रेप-मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 3 गिरफ्तार - MUZAFFARPUR RAPE CASE
- बिहार में ये क्या हो रहा है ? मुजफ्फरपुर के बाद गया में गैंगरेप, 12 साल की नाबालिग को बेहोश करके हुई दरिंदगी - GANGRAPE IN GAYA
- मुजफ्फरपुर रेप मर्डर केस : यूपी की तर्ज पर बिहार.. आरोपी संजय यादव के घर चला बुलडोजर - Muzaffarpur rape murder case
- मुजफ्फरपुर में अपहरण कर दलित लड़की की हत्या, यहीं खत्म नहीं हुई हैवानियत.. फिर जो किया सुनकर कांप जाएगी रूह - muzaffarpur minor girl rape murder