टीकमगढ़ : आमतौर पर लोग पुलिस से दूरी रखना ही ठीक समझते हैं, क्योंकि लोगों के मन में पुलिस की छवि ठीक नहीं है. लेकिन टीकमगढ़ पुलिस ने ऐसा काम किया कि लोग वर्दी वालों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नए साल के पहले दिन पुलिस ने ऐसा तोहफा दिया कि लोगों के चेहरे खिल उठे. पुलिस ने नए साल पर करीब 55 से 60 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 208 मोबाइल मोबाइल तलाशकर लोगों को वापस किए.
टीकमगढ़ पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
अब लोगों के साथ ही टीकमगढ़ एसपी भी साइबर सेल की जमकर सराहना कर रहे हैं. खासकर वे लोग जिनके मोबाइल गुम हो गए थे और उन्हें अब वापस मिल गए. दरअसल, टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में साइबर सेल पुलिस की टीम ने बीते 6 माह की अवधि में गुम हुए 208 स्मार्टफोन को ट्रेस कर खोज निकाला. नए साल के पहले दिन ये सभी मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर सौंपे गए.
- शिवपुरी पुलिस ने बरामद किए 25 लाख के मोबाइल फोन, असल मालिकों को लौटकर दी खुशी
- पुलिस ने 284 फोन दिए उपहार में, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर झलकी खुशियां
पुलिस ने 208 मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपे
इस ऑपरेशन में साइबर सेल के प्रभारी मनीष नगाइच और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही. लोगो ने उम्मीद खो दी थी कि उनके मोबाइल अब वापस मिलेंगे भी या नहीं. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई की मेहनत और कार्यप्रणाली के कारण अपने अपने खोए मोबाइल पाकर लोगो के चेहरों पर खुशी नजर आई. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई का कहना है "साइबर सेल की टीम ने काफी मेहनत करके गुम हुए 208 मोबाइल खोज निकाले. नववर्ष के मौके पर मोबाइल देते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. यह हमारे द्वारा लोगों को नए वर्ष का तोहफा है." मोबाइल खो चुकी मोहिनी ने बताया कि उनका मोबाइल ऑटो में गुम हो गया था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये वापस मिलेगा.