मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों पर नकेल कसी है. वाहन जांच के दौरान दो ट्रकों में लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया है, साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. शराब को ट्रक में बने तहखाना में छुपाकर रखा गया था. गिरफ्तार तस्करों में दो भागलपुर और एक छपरा का रहने वाला है.
दो ट्रक पर शराब ले जा रहे थे तस्कर: पुलिस ने यह कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना के सहयोग से की है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मद्य निषेध इकाई ने दो ट्रक शराब की खेप आने की सूचना दी थी. उसके बाद एनएच और एसएच किनारे के थानों को अलर्ट कर दिया गया था. इसी बीच केसरिया में दो ट्रक शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके सत्यापन के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में मद्य निषेध इकाई पटना और केसरिया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से केसरिया के गोलंबर चौक पर छापेमारी कर दो ट्रकों की जांच शुरू कर दी.
ट्रक में शराब के लिए खास तहखाना: एसपी ने आगे बताया कि ट्रक में बने तहखाने में विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया और उसमें सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक से 204 कार्टन शराब जब्त हुए है, जिसकी कुल मात्रा 1780 लीटर है.जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में भागलपुर का रहने वाला नितेश कुमार यादव और उमेश कुमार यादव के अलावा छपरा का रहने वाला बृजमोहन यादव शामिल है.
2016 में आया शराब बंदी कानून: बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लाया गया था. सीएम नीतीश कुमार का यह चुनावी वादा था, जिसे चुनाव जीतने के बाद वो अमल में लेकर आए थे. बताया जाता है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में कुछ महिलाओं से मिले जिनके द्वारा शराब पीने पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई थी. इसके बाद से बिहार में शराबबंदी कानून लाया गया और पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में शराब कारोबारी मुखिया पति गिरफ्तार, 6 वर्षों से था फरार
Liquor recovered in Motihari : आरजेडी का बोर्ड और झंडा लगे कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव