बीकानेर. प्रदेश में इस बार शीतकालीन समय के लिए स्कूलों का समय 16 अक्टूबर से बदलेगा. शिविरा पंचांग में संशोधन को लेकर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है. हर साल 30 सितम्बर तक ग्रीष्मकालीन समय के हिसाब से स्कूलों का संचालन होता है. इसके बाद एक अक्टूबर से समय बदलता है, लेकिन इस बार मौसम में आए बदलाव और तेज गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने शिविरा कैलेंडर में संशोधन किया है. इसके तहत 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय अनुसार विद्यालय संचालन के आदेश दिए हैं.
शिक्षक संगठनों ने भी रखी थी मांगः दरअसल, इस बार सितम्बर माह में भी तेज गर्मी और उमस के माहौल के चलते शिक्षक संगठनों ने भी शिक्षा निदेशक और शिक्षा मंत्री से अक्टूबर से स्कूलों का संचालन समय नहीं बदलने की मांग की थी. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है.
पूर्व में भी हुआः पूर्व में मौसम के बदलाव के परिस्थिति के चलते शिविरा पंचांग में इसी तरह का परिवर्तन किया जा चुका है. इस बार फिर एकबार फिर यह परिवर्तन किया गया. हालांकि, अभी 16 अक्टूबर से परिवर्तन के आदेश किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगर मौसम में इसी कोई खास बदलाव नहीं आया तो अक्टूबर माह तक संशोधन आदेश की अवधि बढ़ाई जा सकती है.